यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए एक बड़ा अपडेट सामने आया है। अब छात्रों को रिजल्ट के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
यूपी बोर्ड उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) की ओर से 10वीं-12वीं रिजल्ट से पहले एक अहम अपडेट सामने आया है। अपडेट के मुताबिक परीक्षा का रिजल्ट इसी महीने जारी किया जा सकता है।
बोर्ड की तैयारी को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि इस बार परीक्षा परिणाम 18 से 23 अप्रैल के बीच जारी किए जा सकते हैं।
बता दें, यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 22 फरवरी से 9 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थी। वहीं, 16 से 31 मार्च तक परीक्षाओं की कॉपियां जांचने का काम राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था।
हालांकि, UPMSP ने कॉपियों की जांच निर्धारित अवधि से एक दिन पहले ही 30 मार्च को पूरी कर ली। वहीं, अब छात्रों का रिजल्ट तैयार किया जा रहा है।
छात्र अपना रिजल्ट यूपी बोर्ड के ऑफिशियल रिजल्ट पोर्टल, results.upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं।
इस लिंक को ओपन करने के बाद एग्जाम रिजल्ट का लिंक दिखेगा जहां छात्रों को अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी। इसके बाद छात्र अपनी मार्कशीट यहां से डाउनलोड कर सकेंगे।
बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय को लेकर कोई ऑफिशियल सूचना नहीं दी गई है। इसलिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे रिजल्ट से संबंधित अपडेट के लिए वेबसाइट पर नजर रखें।