Feb 01, 2024
आज यानी 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2024-25 के लिए बजट पेश करेंगी। ये अंतरिम बजट है और पूर्ण बजट अप्रैल-मई में आम चुनाव के होने के बाद पेश किए जाएंगे।
Source: pti
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने दो कार्यकाल में बजट में कई बड़े बदलाव किए जिसमें से एक अहम रहा। सरकार ने रेलवे से जुड़ी 92 साल पुरानी परंपरा को बदला था।
Source: pti
साल 2017 में यूनियन बजट में बड़ा बदलाव करते हुए मोदी सरकार ने फैसला किया था कि अब से आम बजट और रेल बजट एक साथ पेश किए जाएंगे।
Source: pti
आम बजट और रेलवे बजट के मर्जर के बाद 1 फरवरी 2017 को सुबह 11 बजे एक ही बजट पेश किया गया था। 2017 से पहले देश में दो तरह के बजट पेश किए जाते थे।
Source: pti
आम बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, रक्षा और देश के आर्थिक विकास से जुड़ी कई महत्वपूर्ण घोषणाएं होती थी और रेलवे से जुड़ी योजनाओं और बजट का लेखा-जोखा रेल बजट में पेश होता था।
Source: pti
ब्रिटिश शासन के दौरान रेल बजट पहली बार 1924 में पेश किया गया और तब से लेकर 2017 तक लगातार हर साल आम बजट से एक दिन पहले रेलवे बजट पेश किया जाता था।
Source: pti
बता दें कि, ब्रिटिश शासन से चली आ रही इस परंपरा को खत्म करने की सरकार सिफारिश नीति आयोग ने की थी। दोनों बजट को एक साथ पहली बार संसद में पेश करने वाले मंत्री अरुण जेटली थे।
Source: pti
इस प्रस्ताव के बाद सरकार ने अलग-अलग अथॉरिटी से विचार-विमर्श किया जिसके बाद रेलवे बजट को आम बजट में मिलाने का फैसला किया था।
Source: pti
विकास दिव्यकीर्ति के फेवरेट हैं ये 4 नेता, जानें लिस्ट में पीएम मोदी हैं या नहीं?