वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2024-25 के लिए संसद में अंतरिम बजट पेश कर दिया है।
देश के खजाने का हिसाब-किताब रखने वालीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की गिनती सबसे कम संपत्ति वाले कैबिनेट मंत्रियों में होती है।
माईनेता वेबसाइट के मुताबिक, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पास कुल 2,50,99,396 करोड़ रुपये की संपत्ति है।
हैदराबाद में उनके पास 17,08,800 लाख रुपये की एक गैर कृषि भूमि है।
इसके अलावा वित्त मंत्री के पास हैदराबाद में ही एक घर भी है जिसकी कीमत 1,70,51,400 से है।
निर्मला सीतारमण के पास अपने नाम की एक भी कार नहीं है। उनके नाम पर एक पुराना बजाज चेतक स्कूटर है जिसकी कीमत करीब 28,200 रुपए बताई गई है।
वित्त मंत्री के पास 1.20 लाख रुपये की सिल्वर और 12,60,000 रुपये की गोल्ड ज्वेलरी है।
निर्मला सीतारमण के नाम पर 3,50,000 का एक पर्सनल लोन और 30,44,838 का दूसरा लोन है।