13 गाय और 10 बछड़े, जानिए नीतीश कुमार की कुल संपत्ति

9वीं बार सीएम

नीतीश कुमार 9वीं बार बिहार के सीएम पद की शपथ ले चुके हैं। बीजेपी के समर्थन से वह इस बार मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज हुए हैं।

संपत्ति का ब्योरा

नीतीश कुमार हर साल अपनी संपत्ति का ब्योरा देते हैं। 31 दिसंबर 2023 को उन्होंने आखिरी बार अपनी प्रॉपर्टी बताई थी।

नीतीश की नेटवर्थ

बकौल नीतीश कुमार उनकी नेटवर्थ 1.64 करोड़ रुपये है। इसमें उनकी चल और अचल संपत्ति शामिल है।

कुल कैश

नीतीश कुमार के पास कैश 22,552 रुपये और बैंक में कुल जमा राशि 49,202 रुपये है।

गाय और बछड़े

नीतीश कुमार ने बताया है कि उनके पास 1.45 लाख रुपये की 13 गायें और 10 बछड़े हैं।

दिल्ली में एक फ्लैट

अचल संपत्ति के तौर पर नीतीश कुमार के पास दिल्ली में 1.48 करोड़ रुपये का एक फ्लैट है।

20 साल पहले नीतीश कुमार ने इस फ्लैट को 13.78 लाख रुपये में खरीदा था।

कार

कार की बात करें तो नीतीश कुमार के पास 11.32 लाख रुपये की एक फोर्ड इकोस्पोर्ट्स कार है।