Bihar Board Result 2024: इस तारीख को जारी होगा बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट, ऐसे करें चेक

बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए जरूरी सूचना है। बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 बहुत जल्द घोषित होने वाला है।

पिछले कुछ सालों का क्रम देखें तो पिछली बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे 21 मार्च तक घोषित कर दिए गए थे।

ऐसे में उम्मीद है कि इस बार भी बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा रिजल्ट की तारीख 20 से 24 मार्च के बीच हो सकती है।

हालांकि बोर्ड रिजल्ट जारी करने की निश्चित तारीख और समय की अभी ऑफिशियल घोषणा होना बाकी है।

रिजल्ट जारी होने पर स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और secondary.biharboardonline.com पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट की जांच करने के लिए स्टूडेंट्स को रोल नंबर सहित अन्य डिटेल्स एंटर करने की आवश्यकता होगी। इसके बाद ही रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर डिस्प्ले हो पाएंगे।

बता दें, बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा देने वाले लगभग 13 लाख परीक्षार्थियों को नतीजों का इंतजार है।

ऐसे में छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर नजर बनाए रखें।