बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट का लाखों छात्र इंतजार कर रहे हैं। खबरों की मानें तो उनका ये इंतजार बहुत जल्द ही खत्म होने वाला है।
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड आज किसी भी वक्त 10वीं बोर्ड के नतीजों से जुड़ी अधिसूचना जारी कर सकता है।
हालांकि, ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि 10वीं बोर्ड का रिजल्ट 28 से 31 मार्च के बीच कभी भी आ सकता है। बिहार स्कूल और एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
बिहार बोर्ड के छात्र सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और एक्स पर भी अपने नतीजों से जुड़े अपडेट के लिए बीएसईबी को फॉलो कर सकते हैं।
बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट की घोषणा के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपने परिणाम देख सकते हैं।
रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को रोल कोड और रोल नंबर की आवश्यकता होगी जो एडमिट कार्ड के पीछे लिखी होती है।
इसके अलावा जिन छात्रों के पास इंटरनेट या स्मार्टफोन नहीं है वो SMS के जरिए भी अपना परिणाम जान सकते हैं।
इसके लिए BIHAR10 <स्पेस> रोल-नंबर टाइप कर 56263 नंबर पर SMS भेजना होगा। इसके कुछ देर बाद आपका रिजल्ट मैसेज के जरिए आ जाएगा।