Apr 27, 2024

12वीं के बाद जल्दी चाहिए नौकरी? इन 7 शॉर्ट टर्म कोर्स से मिलेगा रोजगार!

Archana Keshri

12वीं करने के बाद कई छात्र आगे की पढ़ाई के साथ-साथ जल्दी नौकरी भी ढूंढना चाहते हैं। ऐसे छात्रों के लिए कई शॉर्ट टर्म कोर्स उपलब्ध हैं जो उन्हें कम समय में रोजगार के योग्य बना सकते हैं। यहां 7 ऐसे ही शॉर्ट टर्म कोर्स दिए गए हैं जो 12वीं के बाद किए जा सकते हैं।

Source: freepik

फाइनेंशियल अकाउंटिंग

यह कोर्स आपको बुककीपिंग, फाइनेंशियल स्टेटमेंट और टैक्सेशन के बारे में सिखाएगा। इस कोर्स को करने के बाद आप बैंकिंग, फाइनेंस और इंडस्ट्री जैसे क्षेत्रों में अकाउंटेंट या फाइनेंशियल एनालिस्ट के तौर पर काम कर सकते हैं।

Source: freepik

फोटोग्राफी कोर्स

अगर आपको फोटो खींचने का शौक है, तो आप फोटोग्राफी का शॉर्ट टर्म कोर्स कर सकते हैं। इस कोर्स में आपको कैमरा, लाइटिंग और एडिटिंग के बारे में सिखाया जाएगा। इस कोर्स को करने के बाद आप फ्रीलांस फोटोग्राफर, वेडिंग फोटोग्राफर या जर्नलिस्ट के तौर पर काम कर सकते हैं।

Source: freepik

विदेशी भाषा

आज के समय में विदेशी भाषा सीखना बहुत फायदेमंद है। आप अंग्रेजी, फ्रेंच, जर्मन, स्पेनिश, कोरियन या जापानी जैसी भाषा सीख सकते हैं। विदेशी भाषा सीखने के बाद आप BPO, KPO, इंटरनेशनल बिजनेस या टूरिज्म जैसे क्षेत्रों में काम कर सकते हैं।

Source: freepik

डेटा एनालिटिक्स कोर्स

इस कोर्स में आपको डेटा को इकट्ठा करने, उसे एनालाइज करने और उससे विजुअलाइजेशन बनाने के बारे में सिखाया जाएगा। डेटा एनालिटिक्स कोर्स करने के बाद आप डेटा एनालिस्ट, डेटा साइंटिस्ट या बिजनेस इंटेलिजेंस एनालिस्ट के तौर पर काम कर सकते हैं।

Source: freepik

वेब डेवलपमेंट

इस कोर्स में आपको वेबसाइट और वेब एप्लिकेशन बनाने के बारे में सिखाया जाएगा। वेब डेवलपमेंट कोर्स करने के बाद आप वेब डेवलपर, फ्रंट-एंड डेवलपर या बैक-एंड डेवलपर के तौर पर काम कर सकते हैं।

Source: freepik

ग्राफिक डिजाइनिंग

अगर आपको क्रिएटिव होना पसंद है, तो आप ग्राफिक डिजाइनिंग का शॉर्ट टर्म कोर्स कर सकते हैं। इस कोर्स में आपको ग्राफिक्स, लेआउट और टाइपोग्राफी के बारे में सिखाया जाएगा। इस कोर्स को करने के बाद आप ग्राफिक डिजाइनर, वेब डिजाइनर या मल्टीमीडिया डिजाइनर के तौर पर काम कर सकते हैं।

Source: freepik

डिजिटल मार्केटिंग

इस कोर्स में आपको सोशल मीडिया मार्केटिंग, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO) और कंटेंट मार्केटिंग के बारे में सिखाया जाएगा। डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करने के बाद आप सोशल मीडिया मार्केटर, SEO स्पेशलिस्ट या कंटेंट मार्केटर के तौर पर काम कर सकते हैं।

Source: freepik

NEET UG Exam City Slip जारी, 5 मई को है परीक्षा, इस दिन आएंगे एडमिट कार्ड?