अलग-अलग राज्यों के बोर्ड एग्जाम के परिणाम जारी किए जा रहे हैं। वहीं, 12वीं पास करने वाले कई छात्र आगे की पढ़ाई के लिए कोर्स को लेकर कंफ्यूज रहते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कॉमर्स स्टूडेंट्स किस कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।
12वीं के बाद कॉमर्स के छात्र फाइनेंस के छेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो इस कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।
इसमें वित्त, बैंकिंग, लेखांकन, बीमा कानून और बीमा नियमों सहित अन्य क्षेत्रों की पढ़ाई कराई जाती है।
कॉमर्स के छात्र 12वीं के बाद सीए का कोर्स कर सकते हैं। इस फील्ड में पढ़ाई करने के बाद लाखों में पैकेज मिलता है।
कॉमर्स के स्टूडेंट्स 12वीं के बाद बैचलर इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA) कर सकते हैं।
12वीं के बाद कॉमर्स के छात्र बीकॉम इन कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। इस कोर्स के बाद पैकेज भी अच्छा मिलता है।
कॉमर्स सब्जेक्ट वाले छात्रों के पास बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज का भी ऑप्शन होता है। तीन साल के ग्रेजुएशन के बाद अच्छी नौकरी मिल सकती है।
बैचलर ऑफ इकोनॉमिक्स (BE) का भी कॉमर्स के छात्र 12वीं पास करने के बाद पढ़ाई कर सकते हैं।