Gold, White Gold और Rose Gold में क्या है अंतर, कौन होता है सबसे महंगा?

व्हाइट गोल्ड, रोज पिंक गोल्ड और येलो गोल्ड तीनों ही आजकल मार्केट में लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध है। फैशन के तौर पर अगर आप ज्वेलरी खरीद रहे हैं तो तीनों में से किसी भी तरह का सोना खरीदना सही रहेगा।

लेकिन अगर आप भविष्य में गोल्ड में निवेश कर मुनाफा कमाने की सोच रहे हैं तो चलिए जानते हैं कि इनमें से क्या खरीदना बेहतर विकल्प होगा।

सबसे पहले जानते हैं व्हाइट गोल्ड, रोज पिंक गोल्ड और येलो गोल्ड में क्या अंतर है। आमतौर पर लोग येलो गोल्ड के बारे में जानते हैं। हालांकि रोज पिंक और व्हाइट गोल्ड भी आजकल मार्केट में काफी ट्रेंड में बना हुआ है।

मगर, येलो गोल्ड नेचुरल होता है। गोल्ड की अधिकतम शुद्धता 24 कैरट होती है, जो पीले रंग का और पूरी तरह से चमकीला होता है।

वहीं, सोने में मिलावट होने पर इसकी शुद्धता कम हो जाती है। यानी रोज गोल्ड और व्हाइट गोल्ड पूरी तरह से शुद्ध गोल्ड नहीं होता, बल्कि यह मिश्रित गोल्ड होता है।

असली गोल्ड में दूसरे धातुओं का मिश्रण करने के बाद यह रोज पिंक और व्हाइट गोल्ड में बदल जाते हैं। जैसे वाइट गोल्ड को पीले सोने के अलावा चांदी, प्लैटिनम, पैलेडियम और निकेल के साथ रोहडियम कोटिंग से तैयार किया जाता है।

वहीं, रोज गोल्ड बनाने के लिए शुद्ध गोल्ड में कॉपर मिलाया जाता है, जिसके बाद 14 और 18 कैरट का रोज गोल्ड तैयार होता है। हालांकि इन सभी गोल्ड के कैरेट की वैल्यू, इसमें मिक्स होने वाले धातुओं के अनुपात पर निर्भर करता है।

आपको बता दें, शुद्ध सोना ठोस नहीं होता है। लेकिन इसमें दूसरे धातुओं को मिलाने के कारण यह ठोस हो जाता है। यहीं वजह है कि ठोस और मजबूती के मामले में रोज गोल्ड और वाइट गोल्ड बेस्ट है। लेकिन जब सवाल आता है कि किस तरह के सोने में निवेश करना अच्छा है तो इसके लिए येलो गोल्ड को खरीदना बेस्ट है।