भारत की सबसे लंबी नॉन-स्टॉप ट्रेन, एक बार में दौड़ जाती है 528 Km
भारत की सबसे लंबी नॉन-स्टॉप ट्रेन, एक बार में दौड़ जाती है 528 Km
भारतीय रेलवे दुनिया की चौथी और एशिया की दूसरी सबसे बड़ी रेलवे है। हर दिन लाखों लोग भारतीय रेल में सफर करते हैं।
देश में हर दिन हजारों ट्रेनें लोगों को एक जगह से लेकर उनकी मंजिल तक पहुंचाती है।
ट्रेन रास्ते में कई स्टेशन पर रुकती है और कई बार लेट भी होती है।
आज हम आपको बताएंगे भारत की सबसे लंबी और नॉन-स्टॉप ट्रेन के बारे में।
त्रिवेंद्रम-हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस भारत की सबसे लंबी नॉन स्टॉप ट्रेन है।
यह ट्रेन राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से चलकर सीधे राजस्थान के कोटा में रुकती है।
इसके बाद यह ट्रेन गुजरात के वडोदरा यानी 528 किलोमीटर तक बिना रुके भागती रहती है। यानी सिर्फ 6.5 घंटे में इतनी लंबी दूरी तय कर जाती है।
इस नॉन स्टॉप ट्रेन को अपने निर्धारित समय पर पहुंचने के लिए भी जाता जाता है। यह ट्रेन कुल 42 घंटे में 2845 किलोमीटर की दूरी तय करती है।
दिल्ली से त्रिवेंद्रम जाने वाली ट्रेन को सबसे लंबे रूट वाली राजधानी एक्सप्रेस का भी तमगा मिला है।