भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन सा है?

भारत में इंडियन रेलवे आवाजाही का सबसे बड़ा साधन है। और कुछ रेलवे स्टेशन की गिनती देश के व्यस्ततम रेलवे स्टेशन में होती है।

क्या आपको पता है कि भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन सा है?

हावड़ा रेलवे स्टेशन को देश का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कहा जाता है। इस स्टेशन की गिनती देश के सबसे पुराने और व्यस्त स्टेशनों में होती है।

हावड़ा रेलवे स्टेशन से हर दिन लाखों यात्री ट्रेन पकड़ते हैं। इस स्टेशन पर कुल 23 प्लेटफॉर्म हैं और किसी अन्य रेलवे स्टेशन की तुलना में यह सबसे ज्यादा यात्री क्षमता रखता है।

फिलहाल, हावड़ा रेलवे स्टेशन पर हर दिन औसतन 10.5 लाख से ज्यादा यात्री आते हैं। हावड़ा स्टेशन लाल रंग की ईंटों से बना है।

इसकी विशाल इमारत और प्रतिष्ठित वास्तुकला, औपनिवेशक व स्वदेशी शैलियों की जुगलबंदी को दिखाती है।

हावड़ा रेलवे स्टेशन को ब्रिटिश आर्किटेक्ट (वास्तुकार) हाल्से रिकार्डो ने डिजाइन किया था।

हावड़ा स्टेशन पर 15 अगस्त, 1854 को हावड़ा से हुगली (24 मील)के लिए पहली बार कमर्शियल ट्रेन रवाना हुई थी।

यह स्टेशन दैनिक यात्री सेवाओं (ईएमयू ट्रेनों) के समय पर चलने का भी दावा करता है, जिसमें 72% हर दिन जाने वाले यात्री शामिल हैं।