Jan 18, 2024
सीनियर सिटीजन को आम ग्राहकों की तुलना में बैंक एफडी पर ज्यादा ब्याज दर ऑफर किया जाता है। जानें सबसे ज्यादा कौन सा बैंक वरिष्ठ नागरिकों को FD पर ब्याज दे रहा है।
Source: file-express-photo
Suryoday Small Finance Bank 2 साल 1 दिन की अवधि पर वरिष्ठ नागरिकों को 9.10 प्रतिशत ब्याज दर ऑफर कर रहा है।
Source: file-express-photo
DBS बैंक सीनियर सिटीजन को 376 दिन से 540 दिन के बीच की अवधि की एफडी पर 8 प्रतिशत ब्याज ऑफर करता है।
Source: file-express-photo
Deutsche Bank में सीनियर सिटीजन 1 से 1.5 साल के लिए एफडी करने पर 8 प्रतिशत ब्याज दर पा सकते हैं।
Source: file-express-photo
Federal Bank में वरिष्ठ नागरिक 500 दिनों की अवधि वाली एफडी पर 8 प्रतिशत का ब्याज दर का फायदा ले सकते हैं।
Source: file-express-photo
Central Bank Of India 444 दिनों की एफडी करने पर सीनियर सिटीजन को 7.85 प्रतिशत का ब्याज ऑफर कर रहा है।
Source: file-express-photo
Kotak Bank में 23 महीने की अवधि करने पर सीनियर सिटीजन 7.80 प्रतिशत की ब्याज दर पा सकते हैं।
Source: file-express-photo
इंडियन बैंक 400 दिनों की अवधि की एफडी पर 7.75 प्रतिशत, बैंक ऑफ बड़ौदा 399 दिनों की FD पर 7.65 प्रतिशत का ब्याज पा सकते हैं।
Source: file-express-photo
HDFC Bank 35 महीनों की एफडी पर 7.65 प्रतिशत और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 2 से 3 साल की एफडी पर 7.50 प्रतिशत इंट्रेस्ट रेट ऑफर करता है।
Source: file-express-photo
अरबों की दौलत की मालकिन हैं ये 10 भारतीय महिलाएं, जानें नेट वर्थ