कहां है भारत की सबसे महंगी गली? 2Bhk फ्लैट खरीदने में अरबपतियों के भी छूट जाते हैं पसीने

कहा जाता है कि अगर पैसा कमाना है तो प्रॉपर्टी में लगा दो। ये बात सच भी है क्योंकि, पिछले कुछ समय में जमीनों के रेट कई गुना बढ़ गए हैं।

भारत में एक से बढ़कर एक शहर हैं जहां प्रॉपर्टी खरीदना हर किसी के बस का नहीं है।

लेकिन क्या आपको पता है कि इंडिया की सबसे महंगी गली कहां है। इस गली में 2 बीएचके फ्लैट खरीदने में अरबपतियों के भी पसीने छूट जाते हैं।

दरअसल, मुंबई के अल्टामाउंट रोड को देश की सबसे महंगी गली कहा जाता है। यहां भारत के कई अमीर लोग रहते हैं।

ये वही जगह है जहां एशिया और भारत के नंबर 1 अरबपति मुकेश अंबानी रहते हैं। अल्टामाउंट रोड पर ही भारत का सबसे महंगा घर एंटीलिया है जिसमें मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ रहते हैं। एंटीलिया की कीमत आज के समय में 15 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा है।

अल्टामाउंट रोड को India's Billionaires Row यानी अरबपतियों के घरों की कतार भी कहा जाता है।

रियल स्टेट प्रॉपर्टी वेबसाइट 99 एकड़ की माने तो अल्टामाउंट रोड पर प्रति वर्ग फुट प्रॉपर्टी की कीमत 70 हजार रुपये से लेकर 1 लाख रुपये से भी अधिक है।

अल्टामाउंट रोड पर 2BHK फ्लैट की कीमत 5 करोड़ रुपये लेकर 10 करोड़ रुपये से भी अधिक है।

वहीं, यहां पर 5 बीएचके विला की कीमत 45 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है।