May 29, 2024
कहा जाता है कि अगर पैसा कमाना है तो प्रॉपर्टी में लगा दो। ये बात सच भी है क्योंकि, पिछले कुछ समय में जमीनों के रेट कई गुना बढ़ गए हैं।
Source: express-archives
भारत में एक से बढ़कर एक शहर हैं जहां प्रॉपर्टी खरीदना हर किसी के बस का नहीं है।
Source: express-archives
लेकिन क्या आपको पता है कि इंडिया की सबसे महंगी गली कहां है। इस गली में 2 बीएचके फ्लैट खरीदने में अरबपतियों के भी पसीने छूट जाते हैं।
Source: express-archives
दरअसल, मुंबई के अल्टामाउंट रोड को देश की सबसे महंगी गली कहा जाता है। यहां भारत के कई अमीर लोग रहते हैं।
Source: express-archives
ये वही जगह है जहां एशिया और भारत के नंबर 1 अरबपति मुकेश अंबानी रहते हैं। अल्टामाउंट रोड पर ही भारत का सबसे महंगा घर एंटीलिया है जिसमें मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ रहते हैं। एंटीलिया की कीमत आज के समय में 15 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा है।
Source: @jivachi_mumbai/Insta
अल्टामाउंट रोड को India's Billionaires Row यानी अरबपतियों के घरों की कतार भी कहा जाता है।
Source: @jivachi_mumbai/Insta
रियल स्टेट प्रॉपर्टी वेबसाइट 99 एकड़ की माने तो अल्टामाउंट रोड पर प्रति वर्ग फुट प्रॉपर्टी की कीमत 70 हजार रुपये से लेकर 1 लाख रुपये से भी अधिक है।
Source: @jivachi_mumbai/Insta
अल्टामाउंट रोड पर 2BHK फ्लैट की कीमत 5 करोड़ रुपये लेकर 10 करोड़ रुपये से भी अधिक है।
Source: @jivachi_mumbai/Insta
वहीं, यहां पर 5 बीएचके विला की कीमत 45 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है।
Source: @jivachi_mumbai/Insta
June Bank Holidays 2024: जून में सिर्फ इतने दिन खुले रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की लिस्ट