मां या पापा नहीं, अनंत अंबानी ने सबसे पहले बोला था यह शब्द

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग फंक्शन पूरा हो गया है। 3 दिन तक चली इस सेरेमनी में देश-विदेश की हस्तियां शामिल हुईं।

नीता अंबानी ने प्री-वेडिंग सेरेमनी की स्पीच में यह बताया कि अनंत अंबानी ने पहली बार क्या शब्द बोला था।

नीता अंबानी ने बताया कि जब अनंत छोटे थे तो वो काम के सिलसिले में अकसर मुंबई से जामनगर आती थीं।

नीता अंबानी ने खुलासा किया कि अनंत ने पहला बार मां या पापा शब्द नहीं बल्कि जामनगर बोला था।

अनंत अंबानी की शादी उनकी बचपन की दोस्त राधिका मर्चेंट से हो रही है।

अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग में अनंत ने स्पीच भी दी जिस दौरान उनके पिता और देश के सबसे रईस शख्स मुकेश अंबानी भावुक हो गए।

प्री-वेडिंग फंक्शन से पहल अनंत अंबानी ने खासतौर पर जानवरों की देखरेख वाले अपने ड्रीम प्रोजेक्ट वनतारा को भी लॉन्च किया।