Mar 28, 2024
जब सोना एकदम प्योर होता है तो यह पीला चमकता है। और इसमें किसी तरह की धातु की मिलावट नहीं होती है जिसे 24 कैरेट सोना कहते हैं।
Source: freepik
लेकिन अब बहुत सारे लोग व्हाइट गोल्ड खरीदना चाहते हैं। व्हाइट गोल्ड को बनाने के लिए 24 कैरेट सोने में निकेल और जिंक जैसी सफेद धातु मिलाई जाती है।
Source: freepik
व्हाइट गोल्ड को प्लेटिनम के ऑप्शन के तौर पर भी बेचा जाता है। इसमें 75 प्रतिशत गोल्ड और 25 प्रतिशत निकेल और जिंक होते हैं।
Source: freepik
व्हाइट गोल्ड में सफेद और सिल्वर जैसी चमक मिलती है। वहीं सोने में पीली चमक होती है।
Source: freepik
व्हाइट गोल्ड में निकेल, ज़िंक और कॉपर जैसे मेटल मिलाए जाते हैं जबकि येलो गोल्ड में ज़िंक और कॉपर मिक्स किया जाता है।
Source: freepik
18 कैरेट व्हाइट गोल्ड में 75 प्रतिशत सोना और 14 कैरेट गोल्ड में 58.3 प्रतिशत सोना होता है।
Source: freepik
वहीं 24 कैरेट यलो गोल्ड में 99.9 प्रतिशत, 22 कैरेट में 91.7 प्रतिशत, 18 कैरेट में 75 प्रतिशत और 14 कैरेट गोल्ड में 58.3 प्रतिशत शुद्ध सोना होता है।
Source: freepik
बात करें कीमत और ड्यूरेबिलिटी की तो दोनों लगभग एक जैसे होते हैं और इनका दाम भी एक समान ही होता है। इन दोनों तरह के गोल्ड को रोजमर्रा में यूज किया जा सकता है।
Source: freepik
इन 10 देशों में हैं दुनिया के सबसे ज्यादा अरबपति, जानें भारत किस नंबर पर