ट्रेन को हिंदी में क्या कहते हैं? 100 में से 99 को नहीं होगा पता!
ट्रेन को हिंदी में क्या कहते हैं? 100 में से 99 को नहीं होगा पता!
ट्रेन में हर दिन बहुत सारे लोग सफर करते हैं। लेकिन बहुत सारे ऐसे फैक्ट्स हैं जो हममें से अधिकतर लोगों को नहीं पता होते।
रेल में सफर के दौरान हम बहुत सारे शब्दों का इस्तेमाल तो करते हैं, लेकिन हमें आमतौर पर उनका अंग्रेजी नाम ही पता होता है।
कठिन हिंदी नाम के चलते इन्हें आम बोलचाल में इस्तेमाल नहीं किया जाता। और हम आसान शब्दों को ही बोलते हैं।
क्या आपको पता है कि ट्रेन को शुद्ध हिंदी में क्या कहा जाता है?
हम आपको आज बताएंगे कि हर दिन लाखों लोगों को अपने गंतव्य तक ले जाने वाले ट्रेन का शुद्ध हिंदी नाम आखिर है क्या।
ट्रेन या रेल को हिंदी में कहा जाता है- लौह पथ गामिनी। जी हां, ऐसा ही नाम है हिंदी में ट्रेन का।
लौह पथ गामिनी यानी लोहे का रास्ता और गामिनी यानी अनुगमन करने वाली।
लौह पथ गामिनी का मतलब हुआ- एक ऐसी गाड़ी जो लोहे के रास्ते (पटरी) पर चलती है।