May 21, 2024
भारतीय रेलवे द्वारा जारी किए जाने वाले हर टिकट पर एक खास कोड लिखा होता है।
Source: freepik
इंडियन रेलवे कई तरह के वेटिंग लिस्ट टिकट जारी करता है। इन सभी के अलग-अलग मायने होते हैं।
Source: freepik
वेटिंग लिस्ट की अलग-अलग कैटिगरी से यह पता चलता है कि ट्रेन कन्फर्म होने के कितने चांस हैं।
Source: freepik
ट्रेन में सफर करने वाले बहुत सारे लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती है।
Source: freepik
आज हम आपको बता रहे हैं रेलवे द्वारा जारी किए जाने वाले TQWL टिकट का क्या मतलब होता है।
Source: freepik
TQWL टिकट का मतलब है तत्काल कोटा वेटिंग लिस्ट (Tatkal Quota Waiting List)
Source: freepik
बता दें कि तत्काल में टिकट बुक करने के दौरान कन्फर्म सीट ना मिलने पर टिकट TQWL कैटिगरी में चला जाता है।
इसके लिए रेलवे के पास अलग से कोई कोटा नहीं होता और इसके कन्फर्म होने का चांस भी ना के बराबर होता है।
Source: freepik
कॉरपोरेट FD करते समय जरूर ध्यान रखें ये बातें