ट्रेन टिकट बुकिंग: क्या होता है TQWL का मतलब? आज जान लें
ट्रेन टिकट बुकिंग: क्या होता है TQWL का मतलब? आज जान लें
भारतीय रेलवे द्वारा जारी किए जाने वाले हर टिकट पर एक खास कोड लिखा होता है।
इंडियन रेलवे कई तरह के वेटिंग लिस्ट टिकट जारी करता है। इन सभी के अलग-अलग मायने होते हैं।
वेटिंग लिस्ट की अलग-अलग कैटिगरी से यह पता चलता है कि ट्रेन कन्फर्म होने के कितने चांस हैं।
ट्रेन में सफर करने वाले बहुत सारे लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती है।
आज हम आपको बता रहे हैं रेलवे द्वारा जारी किए जाने वाले TQWL टिकट का क्या मतलब होता है।
TQWL टिकट का मतलब है तत्काल कोटा वेटिंग लिस्ट (Tatkal Quota Waiting List)
बता दें कि तत्काल में टिकट बुक करने के दौरान कन्फर्म सीट ना मिलने पर टिकट TQWL कैटिगरी में चला जाता है।
इसके लिए रेलवे के पास अलग से कोई कोटा नहीं होता और इसके कन्फर्म होने का चांस भी ना के बराबर होता है।