Jun 11, 2025

50-30-20 बजट नियम क्या है? आसान भाषा में समझें

रितेश पटेलिया

50-30-20 बजट नियम क्या होता है?

50-30-20 बजट नियमसीधा-सादा है। आप टैक्स कटने के बाद की अपनी इनकम को तीन भागों में बांटिए।

आपकी जरूरतों के लिए 50%

50% का हिस्सा जरूरी खर्चों में जाता है जैसे किराया, किराने का सामान, ट्रांसपोर्ट आदि। ऐसे खर्चें जो सामान्य जीवन जीने के लिए काफी जरूरी होते हैं।

आपकी इच्छाओं के लिए 30%

30% का उन चीजों के लिए जो जरूरी नहीं हैं लेकिन आप चाहते हैं जैसे ऑनलाइन एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन, बाहर खाना आदि।

बचत के लिए 20%

20% बचत के लिए है, इसमें सभी प्रकार के इन्वेस्टमेंट जैसे - इंश्योरेंस, स्टॉक्स, फिक्स डिपॉजिट और इमरजेंसी फंड शामिल हैं।

ये नियम अपनाना क्यों फायदेमंद है सकता है?

आप अगर पैसे का सही उपयोग करना चाहते हैं तो ये नियम आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है।

आसानी से पता चलता है कि कहां कितना जा रहा है पैसा

50-30-20 बजट नियम आपके खर्चों को तीन आसान हिस्सों में बांट देता है। जिससे आपको आसानी से पता चलता है कि आपका पैसा कहां कितना जा रहा है।

अच्छी आदत

50-30-20 बजट नियम खर्च और बचत के बीच संतुलन बनाए रखने की आदत डालता है।

तैयार हो जाता है बड़ा फंड

हर महीने 20% की बचत करके आप न केवल इमरजेंसी के लिए तैयार रहते हैं, बल्कि अपने भविष्य के गोल्स के लिए भी बचत कर पाएंगे।

Early Retirement चाहिए? इन 7 बातों का रखें ध्यान