50-30-20 बजट नियम क्या है? आसान भाषा में समझें

Jun 11, 2025, 07:55 PM
Photo Credit : ( Freepik )

50-30-20 बजट नियम क्या होता है?

50-30-20 बजट नियमसीधा-सादा है। आप टैक्स कटने के बाद की अपनी इनकम को तीन भागों में बांटिए।

Photo Credit : ( Freepik )

आपकी जरूरतों के लिए 50%

50% का हिस्सा जरूरी खर्चों में जाता है जैसे किराया, किराने का सामान, ट्रांसपोर्ट आदि। ऐसे खर्चें जो सामान्य जीवन जीने के लिए काफी जरूरी होते हैं।

Photo Credit : ( Freepik )

आपकी इच्छाओं के लिए 30%

30% का उन चीजों के लिए जो जरूरी नहीं हैं लेकिन आप चाहते हैं जैसे ऑनलाइन एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन, बाहर खाना आदि।

Photo Credit : ( Freepik )

बचत के लिए 20%

20% बचत के लिए है, इसमें सभी प्रकार के इन्वेस्टमेंट जैसे - इंश्योरेंस, स्टॉक्स, फिक्स डिपॉजिट और इमरजेंसी फंड शामिल हैं।

Photo Credit : ( Freepik )

ये नियम अपनाना क्यों फायदेमंद है सकता है?

आप अगर पैसे का सही उपयोग करना चाहते हैं तो ये नियम आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है।

Photo Credit : ( Freepik )

आसानी से पता चलता है कि कहां कितना जा रहा है पैसा

50-30-20 बजट नियम आपके खर्चों को तीन आसान हिस्सों में बांट देता है। जिससे आपको आसानी से पता चलता है कि आपका पैसा कहां कितना जा रहा है।

Photo Credit : ( Freepik )

अच्छी आदत

50-30-20 बजट नियम खर्च और बचत के बीच संतुलन बनाए रखने की आदत डालता है।

Photo Credit : ( Freepik )

तैयार हो जाता है बड़ा फंड

हर महीने 20% की बचत करके आप न केवल इमरजेंसी के लिए तैयार रहते हैं, बल्कि अपने भविष्य के गोल्स के लिए भी बचत कर पाएंगे।

Photo Credit : ( Freepik )