Apr 24, 2024
वरुण धवन ने कम समय में अपनी दमदार एक्टिंग से बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई है।
'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से डेब्यू करने वाले वरुण आज यानी 24 अप्रैल 2024 को 37 साल के हो गए हैं।
वरुण धवन को दर्शकों ने 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया''बवाल' और 'मैं तेरा हीरो' समेत कई सुपरहिट फिल्मों में खासा पसंद किया।
वरुण धवन के पास करोड़ों की संपत्ति है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नेट वर्थ 381 करोड़ रुपये है।
वरुण धवन फिल्मों के अलावा विज्ञापनों से तगड़ी कमाई करते हैं।
खबरों के अनुसार, वरुण धवन एक फिल्म के लिए 35 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं।
फोर्ब्स के मुताबिक, वरुण ने साल 2017 में 33 करोड़, 2018 में 49.58 करोड़ और 2019 में 43.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
वरुण धवन के पास मुंबई के जुहू में 20 करोड़ रुपये की कीमत वाला घर है। इस अपार्टमेंट को एक्टर ने 2017 में खरीदा था।
उनके पास Audi Q7 है जिसकी कीमत 89.90 लाख रुपये है। इसके अलावा उनके कार कलेक्शन में Mercedes-Benz GLS 350d 4Matic (88 लाख रुपये) और रग्ड Land Rover LR3 (59 लाख रुपये) जैसी महंगी कारें भी हैं।
Source: All Photos- Varun Dhawan Facebook
अमित शाह के पास नहीं है कोई कार, 5 साल में 100 गुना बढ़ी नेट वर्थ