इन 9 तरह के बैंक चेक के बारे में जानते हैं आप?

Jul 27, 2025, 06:01 PM
Photo Credit : ( freepik )

बेयरर चेक (Bearer Cheque)

इस चेक में डिपॉजिट करने वाले का नाम लिखा रहता है।

Photo Credit : ( freepik )

ऑर्डर चेक (Order Cheque)

इसमें उस व्यक्ति का नाम भी लिखा जाता है, जिसे पैसे निकालने हो। इसलिए इस चेक में or bearer की जगह or order लिखा गया है।

Photo Credit : ( freepik )

बैंकर्स चेक (Banker Cheque)

बैंकर्स चेक को डिमांड ड्राफ्ट भी कहा जाता है। इसका इस्तेमाल उसी शहर में होगा, जहां इसे इश्यू किया गया हो।

Photo Credit : ( freepik )

पोस्ट डेटेड चेक (Post Dated Cheque)

इस चेक का इस्तेमाल भविष्य के लिए किया जा सकता है।

Photo Credit : ( freepik )

ट्रैवलर चेक (Traveller Cheque)

ट्रैवलर चेक का इस्तेमाल ट्रैवलिंग के समय किया जाता है।

Photo Credit : ( freepik )

सेल्फ चेक (Self Cheque)

यह चेक अकाउंट होल्डर खुद के लिए जारी करता है यानी रिसीव करने वाला और इश्यू करने वाला दोनों एक ही व्यक्ति है। इस चेक का इस्तेमाल लोग खुद पैसे निकालने के लिए करते हैं।

Photo Credit : ( freepik )

स्टेल चेक (Stale Cheque)

स्टेल चेक वे चेक है, जिसका वैलिडिटी पीरियड खत्म हो गया हो। इस चेक के जरिए पैसे इनकैश नहीं किए जा सकते हैं।

Photo Credit : ( freepik )

ओपन चेक (open cheque)

ओपन चेक को सुरक्षित नहीं माना जाता है, क्योंकि इस चेक के माध्यम से कोई भी पैसा निकाल सकता है।

Photo Credit : ( freepik )

क्रॉस्ड चेक (Crossed Cheque)

क्रॉस्ड चेक में क्रॉस का निशान बना हुआ होता है।

Photo Credit : ( freepik )