Mar 18, 2024

ट्रेन टिकट कैंसिल होने पर कितने पैसे कटते हैं? आज जान लीजिए डिटेल

Naina Gupta

तत्काल टिकट बुक करने पर किसी तरह का रिफंड नहीं मिलता है और 100 प्रतिशत कैंसिलेशन चार्ज वसूला जाता है।

Source: file-express-photo

बता दें कि ई-टिकट को रेलवे काउंटर पर भी कैंसिल करने का विकल्प नहीं मिलता है। चार्ट तैयार होने से पहले ही ई-टिकट को कैंसिल किया जा सकता है।

Source: freepik

आज हम आपको बताएंगे कि कन्फर्म ट्रेन टिकट को कैंसिल करने पर क्या चार्ज लगता है।

Source: freepik

तत्काल टिकट बुक करने पर किसी तरह का रिफंड नहीं मिलता है और 100 प्रतिशत कैंसिलेशन चार्ज वसूला जाता है।

Source: file-express-photo

अगर यात्री ट्रेन रवाना होने से 48 घंटे के अंदर और 12 घंटे पहले तक टिकट कैंसिल करते हैं तो 25 प्रतिशत फ्लैट कैंसिलेशन चार्ज लगता है।

Source: file-express-photo

वहीं AC 3 Tier के लिए 180 जबकि AC 3 Economy के लिए 120 रुपये कैंसिलेशन चार्ज लगता है। वहीं स्लीपर क्लास की टिकट कैंसिल करने पर 60 रुपये कटते हैं।

Source: freepik

16BHK घर में रहने वाले एल्विश यादव की नेट वर्थ पता है? उड़ जाएंगे होश