Mar 18, 2024
तत्काल टिकट बुक करने पर किसी तरह का रिफंड नहीं मिलता है और 100 प्रतिशत कैंसिलेशन चार्ज वसूला जाता है।
Source: file-express-photo
बता दें कि ई-टिकट को रेलवे काउंटर पर भी कैंसिल करने का विकल्प नहीं मिलता है। चार्ट तैयार होने से पहले ही ई-टिकट को कैंसिल किया जा सकता है।
Source: freepik
आज हम आपको बताएंगे कि कन्फर्म ट्रेन टिकट को कैंसिल करने पर क्या चार्ज लगता है।
Source: freepik
तत्काल टिकट बुक करने पर किसी तरह का रिफंड नहीं मिलता है और 100 प्रतिशत कैंसिलेशन चार्ज वसूला जाता है।
Source: file-express-photo
अगर यात्री ट्रेन रवाना होने से 48 घंटे के अंदर और 12 घंटे पहले तक टिकट कैंसिल करते हैं तो 25 प्रतिशत फ्लैट कैंसिलेशन चार्ज लगता है।
Source: file-express-photo
वहीं AC 3 Tier के लिए 180 जबकि AC 3 Economy के लिए 120 रुपये कैंसिलेशन चार्ज लगता है। वहीं स्लीपर क्लास की टिकट कैंसिल करने पर 60 रुपये कटते हैं।
Source: freepik
16BHK घर में रहने वाले एल्विश यादव की नेट वर्थ पता है? उड़ जाएंगे होश