Jan 19, 2024
दुनिया में ज्यादातर व्यापार डॉलर में ही होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे मजबूत और महंगी करेंसी कौन सी है? हाल ही में फोर्ब्स (Forbes) ने दुनिया की सबसे मजबूत करेंसी की लिस्ट जारी की है। चलिए आपको बताते हैं दुनिया की सबसे मजबूत करेंसी कौन सी है?
Source: pexels
दुनिया में सबसे अधिक मूल्य वाली करेंसी कुवैत की कुवैती दिनार है। एक कुवैती दिनार भारत के 270.23 रुपये के बराबर है।
Source: Corporate Finance Institute
दुनिया की दूसरी सबसे महंगी करेंसी बहरीन की बहरीन दीनार है। एक बहरीन दीनार भारत के 220.44 रुपये के बराबर है।
Source: globalexchange.hk
दुनिया की तीसरी सबसे महंगी करेंसी ओमान की ओमानी रियाल है। एक ओमानी रियाल भारत के 215.84 रुपये के बराबर है।
Source: Oman Observer
दुनिया की चौथी सबसे महंगी करेंसी जॉर्डन की जॉर्डनियन दीनार है। एक जॉर्डनियन दिनार भारत के 117.10 रुपये के बराबर है।
Source: pexels
दुनिया की पांचवी सबसे महंगी करेंसी ग्रेट ब्रिटेन की ब्रिटिश पाउंड है। एक ब्रिटिश पाउंड भारत के 105.54 रुपये के बराबर है।
Source: pexels
दुनिया की छठी सबसे महंगी करेंसी जिब्राल्टर की जिब्राल्टर पाउंड है। एक जिब्राल्टर पाउंड भारत के 105.52 रुपये के बराबर है।
Source: Numista
दुनिया की सातवीं सबसे महंगी करेंसी केमैन आइलैंड्स की केमैन आइलैंड्स डॉलर है। एक केमैन आइलैंड डॉलर भारत के 99.76 रुपये के बराबर है।
Source: Corporate Finance Institute
स्विस फ़्रैंक स्विट्जरलैंड और लिकटेंस्टीन की करेंसी है। दुनिया की आठवी सबसे महंगी करेंसी स्विस फ़्रैंक है। एक स्विस फ्रैंक भारत के 97.54 रुपये के बराबर है।
Source: Swedish Nomad
यूरो यूरोजोन की ऑफिशियल करेंसी है, जिसमें यूरोपीय संघ के 19 सदस्य देश शामिल हैं। दुनिया की नौंवी सबसे महंगी करेंसी यूरो है। एक यूरो भारत के 90.89 रुपये के बराबर है।
Source: pexels
अमेरिकी डॉलर का स्थान दसवें नंबर पर है। एक डॉलर भारत के 83.10 रुपये के बराबर है।
Source: pexels
कौन सा बैंक दे रहा FD पर सबसे ज्यादा ब्याज?