Jan 19, 2024

डॉलर नहीं ये है दुनिया की सबसे महंगी करेंसी, जानिए किस नंबर पर आता है '$'

Archana Keshri

दुनिया में ज्यादातर व्यापार डॉलर में ही होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे मजबूत और महंगी करेंसी कौन सी है? हाल ही में फोर्ब्स (Forbes) ने दुनिया की सबसे मजबूत करेंसी की लिस्ट जारी की है। चलिए आपको बताते हैं दुनिया की सबसे मजबूत करेंसी कौन सी है?

Source: pexels

Kuwaiti Dinar (KWD)

दुनिया में सबसे अधिक मूल्य वाली करेंसी कुवैत की कुवैती दिनार है। एक कुवैती दिनार भारत के 270.23 रुपये के बराबर है।

Source: Corporate Finance Institute

Bahraini Dinar (BHD)

दुनिया की दूसरी सबसे महंगी करेंसी बहरीन की बहरीन दीनार है। एक बहरीन दीनार भारत के 220.44 रुपये के बराबर है।

Source: globalexchange.hk

Omani Rial (OMR)

दुनिया की तीसरी सबसे महंगी करेंसी ओमान की ओमानी रियाल है। एक ओमानी रियाल भारत के 215.84 रुपये के बराबर है।

Source: Oman Observer

Jordanian Dinar (JOD)

दुनिया की चौथी सबसे महंगी करेंसी जॉर्डन की जॉर्डनियन दीनार है। एक जॉर्डनियन दिनार भारत के 117.10 रुपये के बराबर है।

Source: pexels

British Pound (GBP)

दुनिया की पांचवी सबसे महंगी करेंसी ग्रेट ब्रिटेन की ब्रिटिश पाउंड है। एक ब्रिटिश पाउंड भारत के 105.54 रुपये के बराबर है।

Source: pexels

Gibraltar Pound (GIP)

दुनिया की छठी सबसे महंगी करेंसी जिब्राल्टर की जिब्राल्टर पाउंड है। एक जिब्राल्टर पाउंड भारत के 105.52 रुपये के बराबर है।

Source: Numista

Cayman Island Dollar (KYD)

दुनिया की सातवीं सबसे महंगी करेंसी केमैन आइलैंड्स की केमैन आइलैंड्स डॉलर है। एक केमैन आइलैंड डॉलर भारत के 99.76 रुपये के बराबर है।

Source: Corporate Finance Institute

Swiss Franc (CHF)

स्विस फ़्रैंक स्विट्जरलैंड और लिकटेंस्टीन की करेंसी है। दुनिया की आठवी सबसे महंगी करेंसी स्विस फ़्रैंक है। एक स्विस फ्रैंक भारत के 97.54 रुपये के बराबर है।

Source: Swedish Nomad

Euro (EUR)

यूरो यूरोजोन की ऑफिशियल करेंसी है, जिसमें यूरोपीय संघ के 19 सदस्य देश शामिल हैं। दुनिया की नौंवी सबसे महंगी करेंसी यूरो है। एक यूरो भारत के 90.89 रुपये के बराबर है।

Source: pexels

United States Dollar (USD)

अमेरिकी डॉलर का स्थान दसवें नंबर पर है। एक डॉलर भारत के 83.10 रुपये के बराबर है।

Source: pexels

कौन सा बैंक दे रहा FD पर सबसे ज्यादा ब्याज?