Apr 11, 2024

235 साल पुराना है यह साबुन! लक्स, लव, लाइफबॉय सब हुए इसके आगे फेल!

Naina Gupta

पीयर्स, एक ऐसा बाथ सोप जो भारत में पिछले कई सालों से बहुत ज्यादा फेमस है।

Source: facebook

पीयर्स साबुन की शुरुआत की बात करें तो 1807 में यह ब्रांड अस्तित्व में आया।

Source: facebo

पीयर्स साबुन के पास दुनिया के सबसे पुराने कमर्शियल तौर पर बनाए जाने वाले क्लीन्जनर का तमगा भी है।

Source: facebook

कंपनी ने पीयर्स साबुन के कई एड भी बनाए जो काफी पॉप्युलर हुए।

Source: facebook

पीयर्स को लंदन के ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट में रहने वाले किसान के बेटे और प्रशिक्षित नाई एंड्रयू पीयर्स ने 1789 में बनाया।

Source: facebook

बता दें कि यह दुनिया का पहला रजिस्टर्ड साबुन ब्रांड भी है जो 1807 में रजिस्टर हुआ। यह दुनिया का सबसे पुराना परमानेंट ब्रैंड नेम भी था।

Source: facebook

बता दें कि लक्स साबुन भारत में 1929 जबकि लाइफबॉय भारत में 1922 में आया।

Source: facebook

भारत में इस कंपनी को हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड बनाती है जो नीदरलैंड की MNC यूनिलीवर की सहायक कंपनी है।

Source: facebook

जया बच्चन पर है 112 करोड़ से ज्यादा का कर्ज, जानिए कितनी है धन-दौलत