कॉरपोरेट FD करते समय जरूर ध्यान रखें ये बातें
कॉरपोरेट FD करते समय जरूर ध्यान रखें ये बातें
ICRA, CARE और CRISIL जैसी रेटिंग एजेंसियां इन कॉरपोरेट एफडी की रेटिंग करती हैं। जोखिम के हिसाब से इनकी AA और AAA क्रेडिट रेटिंग होती है। जोखिम के हिसाब से रेटिंग घटती है।
हालांकि कम रेटिंग वाले कॉरपोरेट एफडी में ज्यादा ब्याज हो सकता है लेकिन इसमें जोखिम ज्यादा होता है।
कॉरपोरेट एफडी करते समय कंपनी की विश्वसनीयता पर भी ध्यान देना जरूरी है। कंपनी के कॉरपोरेट एफडी कब से शुरू हुई है।
इसके अलावा कॉरपोरेट गवर्नेंस का स्टैंडर्ड भी काफी जरूरी है। अच्छे कॉरपोरेट गवर्नेंस और रिकार्ड वाली कंपनी का FD रिटर्न कम जोखिम के हिसाब से अच्छा साबित हो सकता है।
कॉरपोरेट एफडी के लिए लॉन्ग टर्म की जगह शॉर्ट टर्म ऑप्शन को चुनें। छोटी अवधि की एफडी पर जोखिम कम रहता है।
आपको बता दें कि कई बार कम रेटिंग वाली कंपनी ज्यादा ब्याज ऑफर करती है। लेकिन ज्यादा रेटिंग वाली कंपनियों में सिक्यॉरिटी रहती है।
अगर कोई कंपनी 10 फीसदी ब्याज ऑफर करने का दावा करती है तो इस तरह की कंपनियों से निवेशकों को बचना चाहिए।
हमेशा निवेश करने से पहले ये पता कर लें कि कंपनी का कारोबार मजबूत है या नहीं। मैनेजमेंट के बारे में भी जानकारी ले लें।
कंपनी का ट्रैक रिकॉर्ड चेक करने के अलावा उनके मुनाफे और ग्रोथ के बारे में भी जानकारी ले लें।