Mar 13, 2024
TMKOC के सभी किरदारों को दर्शकों का बहुत प्यार मिलता है। शो में बबीता जी उर्फ मुनमुन दत्ता की जेठालाल जी के साथ जबरदस्त केमेस्ट्री काफी पॉप्युलर है।
Source: facebook
मुनमुन दत्ता अब तक मनीषा कोइराला, पूजा भट्ट, डीनो मोरिया और गुलशन ग्रोवर के साथ काम कर चुकी हैं। 2006 में वो ‘हॉलिडे’ मूवी में भी दिखी थीं।
Source: facebook
मुनमुन दत्ता शो में जितनी स्टाइलिश नजर आती हैं, रियल लाइफ में उससे कहीं ज्यादा फैशनेबल भी हैं।
Source: facebook
खबरों के मुताबिक TMKOC सीरियल की एक दिन की शूटिंग करने के 35 से 50 हजार तक लेती हैं।
Source: facebook
इसके अलावा एक्ट्रेस यूट्यूब से सालाना करोड़ों की कमाई कर लेती हैं।
Source: facebook
उनकी नेट वर्थ 4 मिलियन डॉलर है यानी 30 करीब करोड़ रुपये के आसपास है। इंस्टाग्राम से भी वह बढ़िया कमाई कर लेती हैं।
Source: facebook
मुनमुन दत्ता के पास Innova Crysta और स्विफ्ट डिजायर कार है। जिसकी कीमत करीब 17 लाख रुपये है।
Source: facebook
इसके अलावा उनके पास एक स्विफ्ट डिजायर भी है जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये है।
Source: facebook
भारत की सबसे लंबी नॉन-स्टॉप ट्रेन, एक बार में दौड़ जाती है 528 किलोमीटर