करोड़ों की मालकिन हैं TMKOC की 'बबीता जी', जानें नेट वर्थ
करोड़ों की मालकिन हैं TMKOC की 'बबीता जी', जानें नेट वर्थ
TMKOC के सभी किरदारों को दर्शकों का बहुत प्यार मिलता है। शो में बबीता जी उर्फ मुनमुन दत्ता की जेठालाल जी के साथ जबरदस्त केमेस्ट्री काफी पॉप्युलर है।
मुनमुन दत्ता अब तक मनीषा कोइराला, पूजा भट्ट, डीनो मोरिया और गुलशन ग्रोवर के साथ काम कर चुकी हैं। 2006 में वो ‘हॉलिडे’ मूवी में भी दिखी थीं।
मुनमुन दत्ता शो में जितनी स्टाइलिश नजर आती हैं, रियल लाइफ में उससे कहीं ज्यादा फैशनेबल भी हैं।
खबरों के मुताबिक TMKOC सीरियल की एक दिन की शूटिंग करने के 35 से 50 हजार तक लेती हैं।
इसके अलावा एक्ट्रेस यूट्यूब से सालाना करोड़ों की कमाई कर लेती हैं।
उनकी नेट वर्थ 4 मिलियन डॉलर है यानी 30 करीब करोड़ रुपये के आसपास है। इंस्टाग्राम से भी वह बढ़िया कमाई कर लेती हैं।
मुनमुन दत्ता के पास Innova Crysta और स्विफ्ट डिजायर कार है। जिसकी कीमत करीब 17 लाख रुपये है।
इसके अलावा उनके पास एक स्विफ्ट डिजायर भी है जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये है।