5 लाख का सोना, 29 लाख का फ्लैट, जानें सुशील मोदी के पास थी कितनी दौलत

बिहार के पूर्व डिप्टी CM सुशील कुमार मोदी का कैंसर के चलते निधन हो गया है।

72 वर्षीय दिग्गज बीजेपी नेता ने राजधानी दिल्ली के AIIMS में अंतिम सांस ली।

वरिष्ठ BJP नेता के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे हैं जो लाइमलाइट से दूर रहते हैं।

Mynetainfo के मुताबिक, सुशील मोदी के पास करीब 5 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति थी। उनके पास कुल 42000 रुपये कैश था।

सुशील कुमार मोदी के पास 57,470 रुपये की कीमत की एक एलआईसी (LIC) पॉलिसी भी थी।

बात करें सोने की तो उनके पास कुल 5 लाख रुपये की कीमत वाली गोल्ड ज्वेलरी थी। जबकि उनके बेटे के पास कुल 21 लाख का सोना है।

2019 में दाखिल अपने चुनावी हलफनामे में उन्होंने नोएडा में 29 लाख रुपये का एक फ्लैट होने की जानकारी उन्होंने दी थी।

चुनावी हलफनामे के मुताबिक, सुशील कुमार मोदी पर करीब 17 लाख रुपये की देनदारी भी थी।