आप 5000 रुपये से कम के खर्च में खुशबूदार और डिज़ाइनर कैंडल्स बनाकर दिवाली और फेस्टिव सीजन में शानदार कमाई कर सकते हैं।
त्योहारों के लिए सजी-धजी पूजा थालियाँ बनाकर आप बाजार में कम दाम में बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
सस्ती आर्टिफिशियल ज्वेलरी और बिंदी किट बेचकर आप त्योहारों के सीजन में बढ़िया सेल कर सकते हैं।
यह बिजनेस कम बजट में खुशबूदार अगरबत्ती बनाकर दुकानों और मेलों में बेच सकते हैं।
आप त्योहारों पर गिफ्ट और हैम्पर पैकिंग की सर्विस शुरू कर सकते हैं।
यह कारोबार भी आपको त्योहारों के सीजन में बढ़िया कमाई करा सकता है।
आप सजावटी पौधो को छोटे गमलों में लगाकर गिफ्ट पैकिंग के साथ बेचें, यह आपके लिए लो बजट में अच्छा बिजनेस बन सकता है।
आप कम बजट में रंगोली स्टिकर्स, पेपर लैंप और तोरण का बिजनेस शुरू करके बढ़िया कमाई कर सकते हैं।