Aug 18, 2025

कम खर्च, ज्यादा मुनाफा! सिर्फ ₹5000 लगाकर त्योहारों के सीजन में शुरू करें ये शानदार कारोबार

रितेश पटेलिया

हैंडमेड मोमबत्ती (Handmade Candles)

आप 5000 रुपये से कम के खर्च में खुशबूदार और डिज़ाइनर कैंडल्स बनाकर दिवाली और फेस्टिव सीजन में शानदार कमाई कर सकते हैं।

कस्टमाइज्ड पूजा थाली (Customized Puja Thali)

त्योहारों के लिए सजी-धजी पूजा थालियाँ बनाकर आप बाजार में कम दाम में बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

फेस्टिवल ज्वेलरी और एसेसरीज (Festival Jewellery & Accessories)

सस्ती आर्टिफिशियल ज्वेलरी और बिंदी किट बेचकर आप त्योहारों के सीजन में बढ़िया सेल कर सकते हैं।

होममेड अगरबत्ती(Homemade Incense)

यह बिजनेस कम बजट में खुशबूदार अगरबत्ती बनाकर दुकानों और मेलों में बेच सकते हैं।

गिफ्ट पैकिंग सर्विस (Gift Packing Service)

आप त्योहारों पर गिफ्ट और हैम्पर पैकिंग की सर्विस शुरू कर सकते हैं।

होममेड मिठाई और नमकीन (Homemade Sweets & Snacks)

यह कारोबार भी आपको त्योहारों के सीजन में बढ़िया कमाई करा सकता है।

प्लांट गिफ्टिंग (Plant Gifting)

आप सजावटी पौधो को छोटे गमलों में लगाकर गिफ्ट पैकिंग के साथ बेचें, यह आपके लिए लो बजट में अच्छा बिजनेस बन सकता है।

सजावटी सामान का बिजनेस (Festival Decor Items)

आप कम बजट में रंगोली स्टिकर्स, पेपर लैंप और तोरण का बिजनेस शुरू करके बढ़िया कमाई कर सकते हैं।

आपके लिए कौन सा क्रेडिट कार्ड है बेस्ट? ऐसे करें पता