कम खर्च, ज्यादा मुनाफा! सिर्फ ₹5000 लगाकर त्योहारों के सीजन में शुरू करें ये शानदार कारोबार

Aug 18, 2025, 03:51 PM
Photo Credit : ( unsplash )

हैंडमेड मोमबत्ती (Handmade Candles)

आप 5000 रुपये से कम के खर्च में खुशबूदार और डिज़ाइनर कैंडल्स बनाकर दिवाली और फेस्टिव सीजन में शानदार कमाई कर सकते हैं।

Photo Credit : ( unsplash )

कस्टमाइज्ड पूजा थाली (Customized Puja Thali)

त्योहारों के लिए सजी-धजी पूजा थालियाँ बनाकर आप बाजार में कम दाम में बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

Photo Credit : ( unsplash )

फेस्टिवल ज्वेलरी और एसेसरीज (Festival Jewellery & Accessories)

सस्ती आर्टिफिशियल ज्वेलरी और बिंदी किट बेचकर आप त्योहारों के सीजन में बढ़िया सेल कर सकते हैं।

Photo Credit : ( unsplash )

होममेड अगरबत्ती(Homemade Incense)

यह बिजनेस कम बजट में खुशबूदार अगरबत्ती बनाकर दुकानों और मेलों में बेच सकते हैं।

Photo Credit : ( unsplash )

गिफ्ट पैकिंग सर्विस (Gift Packing Service)

आप त्योहारों पर गिफ्ट और हैम्पर पैकिंग की सर्विस शुरू कर सकते हैं।

Photo Credit : ( unsplash )

होममेड मिठाई और नमकीन (Homemade Sweets & Snacks)

यह कारोबार भी आपको त्योहारों के सीजन में बढ़िया कमाई करा सकता है।

Photo Credit : ( unsplash )

प्लांट गिफ्टिंग (Plant Gifting)

आप सजावटी पौधो को छोटे गमलों में लगाकर गिफ्ट पैकिंग के साथ बेचें, यह आपके लिए लो बजट में अच्छा बिजनेस बन सकता है।

Photo Credit : ( unsplash )

सजावटी सामान का बिजनेस (Festival Decor Items)

आप कम बजट में रंगोली स्टिकर्स, पेपर लैंप और तोरण का बिजनेस शुरू करके बढ़िया कमाई कर सकते हैं।

Photo Credit : ( unsplash )