May 10, 2024

कौन हैं पहले नेत्रहीन CEO श्रीकांत बोला? अपने दम पर खड़ी कर दी 500 करोड़ की कंपनी

Naina Gupta

श्रीकांत बोला एक भारतीय कारोबारी और बोलैंट इंडस्ट्रीज (Bollant Industries) के मालिक हैं।

श्रीकांत ने साल 2022 में प्रेमिका स्वाति से लव मैरिज की थी।

श्रीकांत बोला मेसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) में जाकर साइंस मैनेजमेंट में पढ़ाई करने वाले पहले नेत्रहीन छात्र हैं।

जब वह 6 साल के थे तो हर दिन कई किलोमीटर पैदल चलकर स्कूल पहुंचते थे। लेकिन उनका कोई दोस्त नहीं था।

उनके जीवन पर अब फिल्म बनी है जिसमें अभिनेता राजकुमार राव ने श्रीकांत का किरदार बखूबी जिया है।

MIT से वापस आने के बाद 10 लाख रुपये के निवेश के साथ बोल्लैंट इंडस्ट्रीज की शुरुआत की।

श्रीकांत बोल्ला की कंपनी की मार्केट वैल्यू 50 मिलियन डॉलर (करीब 500 करोड़ रुपये) है।

बोला की नेट वर्थ 50 करोड़ रुपये के आसपास है। 2017 में वह Forbes Asia की 30 under 30 लिस्ट में शामिल हुए थे।

Source: All Photos: Srikanth Bolla Facebook

राजकुमार राव हैं करोड़ों की संपत्ति के मालिक, कभी कमाते थे 10 हजार