Jan 20, 2026
चांदी की कीमत इस वक्त आसमान छू रही है। पिछले दो सालों में इसके दामों में भारी बढ़ोतरी आई है।
Source: unsplash
चांदी का इस्तेमाल न सिर्फ गहनों बल्कि, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स से लेकर फोन और मेडिकल तक के क्षेत्र में इस्तेमाल होता है।
Source: unsplash
भारत में बीते पांच साल में करीब 33 हजार टन चांदी की खपत हुई है।
Source: unsplash
भारत में चांदी मुख्य रूप से राजस्थान, आंध्र प्रदेश और झारखंड में पाई जाती है। यहां सीसा और जस्ता के खनन के उप-उत्पाद के रूप में चांदी मिलती है।
Source: unsplash
इसके अलावा चांदी तेलंगाना, हरियाणा, मध्य प्रदेश और गुजरात में भी मिलती है।
Source: unsplash
देश में जो चांदी पाई जाती है उससे घरेलू खपत काफी अधिक है जिसके चलते भारत को दूसरे देशों से चांदी आयात करना पड़ता है।
Source: unsplash
ऐसे में आइए जानते हैं किन-किन देशों से भारत चांदी आयात करता है।
Source: unsplash
मेक्सिको दुनिया में चांदी का सबसे बड़े उत्पादक देशों में से एक है। भारत सबसे अधिक चांदी मेक्सिको से ही आयात करता है।
Source: unsplash
इसके अलावा भारत पेरू, रूस, चीन, यूएई और स्विट्जरलैंड जैसे देशों से भी बड़े पैमाने पर चांदी आयात करता है।
Source: unsplash
सौंफ खाने से कैसे वजन होता है कंट्रोल, जानिए