Jan 20, 2026

भारत में चांदी कहां पाया जाता है? सबसे अधिक किस देश से आयात करता है?

Vivek Yadav

चांदी की कीमत इस वक्त आसमान छू रही है। पिछले दो सालों में इसके दामों में भारी बढ़ोतरी आई है।

Source: unsplash

चांदी का इस्तेमाल न सिर्फ गहनों बल्कि, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स से लेकर फोन और मेडिकल तक के क्षेत्र में इस्तेमाल होता है।

Source: unsplash

भारत में बीते पांच साल में करीब 33 हजार टन चांदी की खपत हुई है।

Source: unsplash

भारत में चांदी मुख्य रूप से राजस्थान, आंध्र प्रदेश और झारखंड में पाई जाती है। यहां सीसा और जस्ता के खनन के उप-उत्पाद के रूप में चांदी मिलती है।

Source: unsplash

इसके अलावा चांदी तेलंगाना, हरियाणा, मध्य प्रदेश और गुजरात में भी मिलती है।

Source: unsplash

देश में जो चांदी पाई जाती है उससे घरेलू खपत काफी अधिक है जिसके चलते भारत को दूसरे देशों से चांदी आयात करना पड़ता है।

Source: unsplash

ऐसे में आइए जानते हैं किन-किन देशों से भारत चांदी आयात करता है।

Source: unsplash

मेक्सिको दुनिया में चांदी का सबसे बड़े उत्पादक देशों में से एक है। भारत सबसे अधिक चांदी मेक्सिको से ही आयात करता है।

Source: unsplash

इसके अलावा भारत पेरू, रूस, चीन, यूएई और स्विट्जरलैंड जैसे देशों से भी बड़े पैमाने पर चांदी आयात करता है।

Source: unsplash

सौंफ खाने से कैसे वजन होता है कंट्रोल, जानिए