Mar 20, 2024

एक फिल्म से करोड़ों की कमाई करती हैं सारा अली खान, जानिए नेट वर्थ

Naina Gupta

सारा अली खान ने बहुत कम वक्त में लोगों के दिलों में अपनी अलग जगह बनाई है।

Source: sara ali khan facebook

साल 2018 में फिल्म 'केदारनाथ' सारा की डेब्यू फिल्म थी जिसमें वह सुशांत सिंह राजपूत के साथ लीड रोल में दिखी थीं।

Source: sara ali khan facebook

सारा को उनके फैंस उनकी सादगी और आइकॉनिक 'नमस्ते' के चलते खासा पसंद करते हैं।

Source: sara ali khan facebook

सारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अकसर ही अपनी हॉलिडे की फोटोज शेयर करती नजर आती हैं।

Source: sara ali khan facebook

लगातार फिल्मों में नाम कमा रहीं सारा अली खान फिल्मों से करोड़ों की कमाई करती हैं।

Source: sara ali khan facebook

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सारा अली खान एक फिल्म के लिए 5 से 7 करोड़ रुपये लेती हैं।

Source: sara ali khan facebook

खबरों के अनुसार, सारा अली खान की नेट वर्थ करीब 41 करोड़ रुपये है।

Source: sara ali khan facebook

सारा अली खान ने कुछ वक्त पहले मुंबई में 1.5 करोड़ रुपये का आलीशान घर खरीदा है।

Source: sara ali khan facebook

सारा के पास Mercedes-Benz G-Class 350d कार है जिसकी कीमत करीब 1.3 करोड़ है।

Source: sara ali khan facebook

ट्रेन ड्राइवर की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है?