Feb 14, 2024

अरबपति हैं अंजलि तेंदुलकर, सचिन जैसे ही हैं ठाठ-बाट

Naina Gupta

सचिन तेंदुलकर को 'क्रिकेट का भगवान' कहा जाता है। उनके पास करीब 1250 करोड़ रुपये की अकूत संपत्ति है।

Source: express-archives

आज हम आपको बताएंगे सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि तेंदुलकर की लाइफ, करियर और नेट वर्थ के बारे में...

Source: express-archives

अंजलि और सचिन तेंदुकर के पास मुंबई में बांद्रा पश्चिम के पेरी क्रॉस रोड पर एक आलीशान बंगला और BKC में एक महंगा अपार्टमेंट है।

Source: express-archives

अंजलि तेंदुलकर का जन्म 10 नवंबर, 1967 को मुंबई में हुआ था। वह एक अमीर और पढ़े-लिखे परिवार से आती हैं।

Source: express-archives

अंजलि के पिता आनंद मेहता गुजरात के जाने-माने कारोबारी हैं। उनकी मां एनाबेल मेहता ब्रिटेन से हैं।

Source: express-archives

अंजलि ने मुंबई से स्कूलिंग की है। और उसके बाद उन्होंने मेडिसिन की पढ़ाई की। वह एक जानी-मानी पीडियाट्रिशियन हैं।

Source: express-archives

अंजलि और सचिन तेंदुकर के पास मुंबई में बांद्रा पश्चिम के पेरी क्रॉस रोड पर एक आलीशान बंगला और BKC में एक महंगा अपार्टमेंट है।

Source: express-archives

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंजलि तेंदुलकर की नेट वर्थ करीब 400 करोड़ रुपये है।

Source: express-archives

अलीगढ़ वाले ‘शर्मा जी के बेटे’ ने लॉन्च किया था Paytm, अब नेट वर्थ उड़ा देगी होश