Jan 19, 2024
2021 में इंडियन क्रेकिट टीम के कैप्टन बनने वाले रोहित शर्मा एक कामयाब क्रिकेटर हैं।
Source: pti
रोहित शर्मा क्रिकेट के अलावा दूसरे सोर्स से भी कमाई करते हैं। BCCI, मैच फीस और IPL के अलावा भी उनके पास इनकम के कई जरिए हैं।
Source: pti
आज हम आपको बता रहे हैं 36 वर्षीय रोहित शर्मा की कुल नेट वर्थ कितनी है।
Source: pti
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित शर्मा की टोटल अनुमानित नेट वर्थ करीब 214 करोड़ रुपये है।
Source: pti
BCCI के साथ A+ ग्रेड कॉन्ट्रैक्ट के जरिए रोहित शर्मा हर साल 7 करोड़ रुपये कमाते हैं।
Source: pti
BCCI के कॉन्ट्रैक्ट के अलावा रोहित टेस्ट मैच के लिए 15 लाख, ODI के लिए 6 लाख और T20 मैच के लिए 3 लाख रुपये प्रति मैच की फीस पाते हैं।
Source: pti
2011 से मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे रोहित को 2023 में टीम ने 16 करोड़ रुपये देकर अपने पास रखा था। 16 सीजन में अब तक वह कुल 178 करोड़ रुपये की कमाई कर चुके हैं।
Source: pti
इसके अलावा Adidas, Hublot, Oakley, Ceat, Nissan, Oppo, La Liga और Dream11 जैसे ब्रैंड एन्डोर्समेंट से भी वह अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं। TOI के अनुसार, रोहित एक एड का 5 करोड़ रुपये आसपास चार्ज करते हैं।
Source: pti
रोहित ने मुंबई में अपनी क्रिकेट एकेडमी CricKingdom भी खोली है। यह एकेडमी दुनियाभर के क्रिकेट टैलेंट को तराशने का काम कर रही है।
Source: pti
रोहित ने 2015 में रोबोटिक ऑटोमेशन सॉल्यूशन फर्म Rapidobotics के साथ बिजनेस में कदम रखा थता 2021 में उन्होंने हेल्थकेयर फर्म Veiroots Wellness Solutions में भी निवेश किया।
Source: pti
22 January 2024 Holiday: इन राज्यों में हुआ 22 जनवरी को छुट्टी का ऐलान