इंडिया के सबसे अमीर एक्टर हैं SRK

Aug 02, 2025, 03:52 PM
Photo Credit : ( shahrukh khan FB )

Esquire ने दुनिया के टॉप-10 सबसे रईस एक्टर्स की लिस्ट में भारत के एकमात्र शाहरुख खान शामिल थे।

Photo Credit : ( shahrukh khan FB )

बॉलीवुड के किंग खान दुनिया के सबसे अमीर अभिनेताओं की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं।

Photo Credit : ( shahrukh khan FB )

भारत में अपनी लोकप्रियता, बिजनेस निवेश और दुनियाभर में अपने फैंस और पॉप्युलैरिटी के दम पर ही शाहरुख खान कई जाने-माने हॉलीवुड अभिनेताओं से ज्यादा अमीर हैं।

Photo Credit : ( shahrukh khan FB )

शाहरुख खान भारत के सबसे अमीर अभिनेता हैं जबकि दुनिया के सबसे रईस एक्टर्स में वह नंबर-4 पर हैं।

Photo Credit : ( shahrukh khan FB )

Esquire’s rich list के मुताबिक, शाहरुख खान की कुल नेट वर्थ 876.5 मिलियन डॉलर (74,18,15,90,473 रुपये) है।

Photo Credit : ( shahrukh khan FB )

भारत के सबसे बड़े मूवी स्टार ने ग्लोबल रिच लिस्ट में अपना दबदबा बरकरार रखा है।

Photo Credit : ( shahrukh khan FB )

साल 2023 में शाहरुख खान ने बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी हिट ‘पठान’ और ‘जवान’ दी थीं जिन्होंने दुनियाभर में कुल 2000 करोड़ रुपये की कमाई की।

Photo Credit : ( shahrukh khan FB )

शाहरुख के निवेश में Red Chillies Entertainment studio, IPL टीम (Kolkata Knight Riders) और कई हाई-वैल्यू विज्ञापन व निवेश शामिल हैं।

Photo Credit : ( shahrukh khan FB )