Esquire ने दुनिया के टॉप-10 सबसे रईस एक्टर्स की लिस्ट में भारत के एकमात्र शाहरुख खान शामिल थे।
बॉलीवुड के किंग खान दुनिया के सबसे अमीर अभिनेताओं की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं।
भारत में अपनी लोकप्रियता, बिजनेस निवेश और दुनियाभर में अपने फैंस और पॉप्युलैरिटी के दम पर ही शाहरुख खान कई जाने-माने हॉलीवुड अभिनेताओं से ज्यादा अमीर हैं।
शाहरुख खान भारत के सबसे अमीर अभिनेता हैं जबकि दुनिया के सबसे रईस एक्टर्स में वह नंबर-4 पर हैं।
Esquire’s rich list के मुताबिक, शाहरुख खान की कुल नेट वर्थ 876.5 मिलियन डॉलर (74,18,15,90,473 रुपये) है।
भारत के सबसे बड़े मूवी स्टार ने ग्लोबल रिच लिस्ट में अपना दबदबा बरकरार रखा है।
साल 2023 में शाहरुख खान ने बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी हिट ‘पठान’ और ‘जवान’ दी थीं जिन्होंने दुनियाभर में कुल 2000 करोड़ रुपये की कमाई की।
शाहरुख के निवेश में Red Chillies Entertainment studio, IPL टीम (Kolkata Knight Riders) और कई हाई-वैल्यू विज्ञापन व निवेश शामिल हैं।