Feb 29, 2024
रणवीर सिंह बॉलीवुड में अपने अतरंगी अंदाज और शानदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं।
Source: file-express-photo
फिलहाल रणवीर अपने कैरियर के टॉप पर हैं और हाल ही में उन्होंने 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' जैसी सुपरहिट फिल्म दी है।
Source: file-express-photo
रणवीर सिंह ने अपने फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर कर बताया कि वह सितंबर में पिता बनने वाले हैं।
Source: file-express-photo
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणवीर एक फिल्म के लिए 30-50 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं।
Source: file-express-photo
Celebrity Net Worth के मुताबिक, रणवीर सिंह की टोटल नेट वर्थ 245 करोड़ रुपये है।
Source: file-express-photo
रणवीर के पास मुंबई में एक सी-फेसिंग अपार्टमेंट है जिसकी कीमत करीब 119 करोड़ रुपये के आसपास है।
Source: file-express-photo
रणवीर अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा ब्रैंड एंडोर्समेंट से करते हैं।
Source: file-express-photo
रणवीर अभी पेप्सी, हेड एंड शोल्डर्स, चिंग्स, मान्यवर जैसे बड़े ब्रैंड्स के लिए विज्ञापन करते हैं।
Source: financial-express
दीपिका पादुकोण की नेट वर्थ 500 करोड़, घर की कीमत जान उड़ जाएंगे होश