May 15, 2024

एक फिल्म की फीस 70 करोड़! जानें रणबीर कपूर के पास कितनी दौलत

Naina Gupta

रणबीर कपूर ने फिल्म 'एनिमल' में दमदार एक्टिंग करके फैंस को दीवाना बना दिया।

Source: Aalim Khan Instagram

खबरों के मुताबिक, रणबीर ने इस एक फिल्म के लिए 70 करोड़ रुपये फीस चार्ज की थी।

Source: file-express-photo

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 45 मिलियन डॉलर यानी 345 करोड़ रुपये है।

Source: file-express-photo

41 साल के रणबीर ना केवल बॉलीविड से तगड़ी कमाई करते हैं बल्कि कई बिजनेस से भी उनकी अच्छी खासी इनकम है।

Source: file-express-photo

इंडियन सुपर लीग टीम Mumbai City FC में रणबीर कपूर की 35 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

Source: file-express-photo

2022 में रणबीर ने पुणे के ड्रोन स्टार्टअप DroneAcharya Aerial Innovations में भी कुछ हिस्सेदारी खरीदी थी। एक्टर ने करीब 20 लाख रुपये निवेश किए थे।

Source: file-express-photo

मुंबई के महंगे बांद्रा इलाके में उनका 4 बीचएके अपार्टमेंट है जिसकी कीमत करोड़ों में है।

Source: file-express-photo

पुणे के Trum Towers में भी उनका करीब 13 करोड़ रुपये की कीमत वाला एक फ्लैट है।

Source: file-express-photo

रणबीर ने बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट से शादी की है। दोनों की एक प्यारी सी बेटी राहा है।

Source: file-express-photo

ये है देश की पहली प्राइवेट ट्रेन, 1 लाख रुपये से भी अधिक है किराया