एक फिल्म की फीस 70 करोड़! जानें रणबीर कपूर के पास कितनी दौलत
एक फिल्म की फीस 70 करोड़! जानें रणबीर कपूर के पास कितनी दौलत
रणबीर कपूर ने फिल्म 'एनिमल' में दमदार एक्टिंग करके फैंस को दीवाना बना दिया।
खबरों के मुताबिक, रणबीर ने इस एक फिल्म के लिए 70 करोड़ रुपये फीस चार्ज की थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 45 मिलियन डॉलर यानी 345 करोड़ रुपये है।
41 साल के रणबीर ना केवल बॉलीविड से तगड़ी कमाई करते हैं बल्कि कई बिजनेस से भी उनकी अच्छी खासी इनकम है।
इंडियन सुपर लीग टीम Mumbai City FC में रणबीर कपूर की 35 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
2022 में रणबीर ने पुणे के ड्रोन स्टार्टअप DroneAcharya Aerial Innovations में भी कुछ हिस्सेदारी खरीदी थी। एक्टर ने करीब 20 लाख रुपये निवेश किए थे।
मुंबई के महंगे बांद्रा इलाके में उनका 4 बीचएके अपार्टमेंट है जिसकी कीमत करोड़ों में है।
पुणे के Trum Towers में भी उनका करीब 13 करोड़ रुपये की कीमत वाला एक फ्लैट है।
रणबीर ने बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट से शादी की है। दोनों की एक प्यारी सी बेटी राहा है।