May 15, 2024
रणबीर कपूर ने फिल्म 'एनिमल' में दमदार एक्टिंग करके फैंस को दीवाना बना दिया।
Source: Aalim Khan Instagram
खबरों के मुताबिक, रणबीर ने इस एक फिल्म के लिए 70 करोड़ रुपये फीस चार्ज की थी।
Source: file-express-photo
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 45 मिलियन डॉलर यानी 345 करोड़ रुपये है।
Source: file-express-photo
41 साल के रणबीर ना केवल बॉलीविड से तगड़ी कमाई करते हैं बल्कि कई बिजनेस से भी उनकी अच्छी खासी इनकम है।
Source: file-express-photo
इंडियन सुपर लीग टीम Mumbai City FC में रणबीर कपूर की 35 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
Source: file-express-photo
2022 में रणबीर ने पुणे के ड्रोन स्टार्टअप DroneAcharya Aerial Innovations में भी कुछ हिस्सेदारी खरीदी थी। एक्टर ने करीब 20 लाख रुपये निवेश किए थे।
Source: file-express-photo
मुंबई के महंगे बांद्रा इलाके में उनका 4 बीचएके अपार्टमेंट है जिसकी कीमत करोड़ों में है।
Source: file-express-photo
पुणे के Trum Towers में भी उनका करीब 13 करोड़ रुपये की कीमत वाला एक फ्लैट है।
Source: file-express-photo
रणबीर ने बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट से शादी की है। दोनों की एक प्यारी सी बेटी राहा है।
Source: file-express-photo
ये है देश की पहली प्राइवेट ट्रेन, 1 लाख रुपये से भी अधिक है किराया