Feb 23, 2024

नमिता थापर की नेट वर्थ जान पकड़ लेंगे सर! 50 करोड़ का है घर

Naina Gupta

नमिता थापर टीवी के मशहूर रियलिटी शो शार्क टैंक में जज के तौर पर खासी मशहूर हुई हैं।

Source: @namitathapar/Insta

नमिता थापर देश की गिनी-चुनी कामयाब बिजनेस वूमन में से एक हैं।

Source: @namitathapar/Insta

आज हम आपको बताएंगे शार्क टैंक की सबसे लोकप्रिय जज में से एक नमिता थापर की नेट वर्थ के बारे में..

Source: @namitathapar/Insta

शार्क टैंक इंडिया में लगातार जज की भूमिका निभा रहीं नमिता ने पहले सीजन में 8 लाख रुपये प्रति एपिसोड फीस ली थी।

Source: @namitathapar/Insta

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नमिता थापर की नेट वर्थ करीब 600 करोड़ रुपये है।

Source: @namitathapar/Insta

नमिता की इनकम का सबसे बड़ा जरिया Emcure Pharmaceuticals में एग्जिक्युटिव डायरेक्टर का पद है।

Source: @namitathapar/Insta

नमिता थापर एजुकेशन कंपनी Incredible Ventures Ltd की मालकिन भी हैं।

Source: @namitathapar/Insta

नमिता थापर की लाइफस्टाइल से पता चलता है कि उनका फाइनेंशियल पोर्टफोलियो काफी बढ़िया है। उनके पास 50 करोड़ रुपये का पुणे में एक बंगला है।

Source: @namitathapar/Insta

सिर्फ दूध नहीं सोशल मैसेज का भी पावरहाउस है ‘अमूल’, जीता पीएम मोदी का भी दिल