Feb 23, 2024
नमिता थापर टीवी के मशहूर रियलिटी शो शार्क टैंक में जज के तौर पर खासी मशहूर हुई हैं।
Source: @namitathapar/Insta
नमिता थापर देश की गिनी-चुनी कामयाब बिजनेस वूमन में से एक हैं।
Source: @namitathapar/Insta
आज हम आपको बताएंगे शार्क टैंक की सबसे लोकप्रिय जज में से एक नमिता थापर की नेट वर्थ के बारे में..
Source: @namitathapar/Insta
शार्क टैंक इंडिया में लगातार जज की भूमिका निभा रहीं नमिता ने पहले सीजन में 8 लाख रुपये प्रति एपिसोड फीस ली थी।
Source: @namitathapar/Insta
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नमिता थापर की नेट वर्थ करीब 600 करोड़ रुपये है।
Source: @namitathapar/Insta
नमिता की इनकम का सबसे बड़ा जरिया Emcure Pharmaceuticals में एग्जिक्युटिव डायरेक्टर का पद है।
Source: @namitathapar/Insta
नमिता थापर एजुकेशन कंपनी Incredible Ventures Ltd की मालकिन भी हैं।
Source: @namitathapar/Insta
नमिता थापर की लाइफस्टाइल से पता चलता है कि उनका फाइनेंशियल पोर्टफोलियो काफी बढ़िया है। उनके पास 50 करोड़ रुपये का पुणे में एक बंगला है।
Source: @namitathapar/Insta
सिर्फ दूध नहीं सोशल मैसेज का भी पावरहाउस है ‘अमूल’, जीता पीएम मोदी का भी दिल