'शॉर्क टैंक' जज नमिता थापर ने Cannes में किया डेब्यू, आलोचकों को दिया करारा जवाब

शार्क टैंक जज नमिता थापर काफी पॉप्युलर हैं। बिजनेसवुमन नमिता थापर को उनके महंगे और आलीशान लाइफस्टाइल के लिए जाना जाता है।

Cannes Film Festival 2024 में नमिता ने डेब्यू किया है। एंटरप्रेन्योर के तौर पर शामिल हुईं नमिता ने पहले दिन लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा।

नमिता ने पहले दिन कान फेस्टिवल में शानदार पेस्टल शेड कलर का गाउन पहना था। जिसमें वह काफी एलिगेंट दिखीं। नमिता के इस लुक में फ्रंट से लेकर बैक तक ट्रमैटिक डिटेल्स दिखीं।

नमिता ने अपने कान डेब्यू के लिए लेबनान के नामी फैशन डिजाइन एलियो अबू फैजल को चुना। और उनकी गाउन को फैजल ने ही डिजाइन किया है।

सेल्फ टेक्सचर्ड फैब्रिक से तैयार हर डिटेलिंग को नमिता के फिगर के हिसाब से स्टिच और फिट किया गया था।

दूसरे दिन नमिता ने रॉयल ब्लू कलर की स्ट्रैपलैस गाउन पहनी। जिसमें वह कमाल की खूबसूरत लग रही हैं।

ब्लू कलर की ड्रेस के साथ ही नमिता ने इंस्टाग्राम पर एक नोट भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने आलोचकों को एक तरह से जवाब दिया।

नमिता थापर Emcure Pharmaceuticals की कार्यकारी निदेशक हैं और उनकी नेट वर्थ करीब 600 करोड़ रुपये है।