Jan 21, 2024
मुकेश अंबानी के बेट अनंत अंबानी और उनकी मंगेतर राधिका मर्चेंट का कुछ दिन पहले ही एक फेक वेडिंग कार्ड वायरल हुआ था, जिसके बाद से उनकी शादी की चर्चा ने जोर पकड़ लिया था।
Source: radhikamerchant_/instagram
हालांकि वेडिंग कार्ड में दी गई जानकारी के दावों को अंबानी परिवार से जुड़े सूत्र ने खारिज कर दिया।
Source: radhikamerchant_/instagram
पिछले साल 19 जनवरी को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई हुई थी। सगाई के बाद अब हर किसी को अनंत और राधिका की शादी का इंतजार है।
Source: radhikamerchant_/instagram
सगाई होने के बाद से राधिका अक्सर अंबानी फैमिली के फंक्शन में नजर आती रहती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, अंबानी परिवार की बहू बनने वाली राधिका मर्चेंट आखिर कितनी अमीर हैं।
Source: radhikamerchant_/instagram
बता दें, राधिका मर्चेंट आलीशान लाइफ जीती हैं। वह एनकोर हेल्थकेयर के CEO वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं। राधिका की मां का नाम शैला मर्चेंट है।
Source: radhikamerchant_/instagram
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुकेश अंबानी के होने वाले समधी यानी राधिका के पापा वीरेन मर्चेंट की नेटवर्थ करीब 755 करोड़ रुपए के आसपास है।
Source: radhikamerchant_/instagram
अनंत अंबानी की बचपन की दोस्त रहीं राधिका मर्चेंट एनकोर हेल्थकेयर के बोर्ड में डायरेक्टर के रूप में काम कर रही हैं।
Source: radhikamerchant_/instagram
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अंबानी फैमिली की छोटी बहू राधिका की नेटवर्थ करीब 10 करोड़ रुपए है।
Source: radhikamerchant_/instagram
बिजनेस के अलावा राधिका कल्चरल एक्टिविटी में काफी शामिल रहती हैं। वह एक ट्रेंड भरतनाट्यम डांसर भी हैं।
Source: radhikamerchant_/instagram
विराट कोहली के आलीशान घर की इनसाइड फोटोज