Feb 05, 2024

एक रात रुकने में चली जाएगी पूरी सैलरी! खूबसूरत है गंगा तीरे बसा यह होटल

Naina Gupta

बहुत सारे लोग देवभूमि हरिद्वार आते-जाते रहते हैं। धार्मिक होने का साथ-साथ गंगा किनारे बसे इस शहर को गंगाद्वार भी कहा जाता है।

Source: Pilibhit house hotel

अपनी प्रसिद्धि और राजधानी दिल्ली से अपनी करीबी के चलते अब हरिद्वार में भीड़भाड़ ज्यादा है।

Source: Pilibhit house

लेकिन अगर आप हरिद्वार जाकर मानसिक सुकून और शांति चाहते हैं तो बहुत सारे बढ़िया होटल मिल जाएंगे तो गंगा तीरे मौजूद हैं।

Source: Pilibhit house

लेकिन क्या आपको पता है कि हरिद्वार का सबसे महंगा होटल कौन सा है?

Source: Pilibhit house

आज हम आपको बता रहे हैं हर की पौड़ी के पास बने एक ऐसे होटल के बारे में जो हरिद्वार का सबसे महंगा होटल है।

Source: Pilibhit house

बात करें इस होटल के किराए की तो आपको एक रात के लिए 24000 रुपये से लेकर 35000 रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं।

Source: Pilibhit house

सबसे खास बात है कि यह होटल शुद्ध शाकाहारी है और यहां भारतीय ट्रेडिशनल खाने का साथ-साथ कॉन्टिनेन्टल खाने का मजा मिलता है।

Source: Pilibhit house

इस होटल में बने 35 कमरों में हर तरह की लग्जरी के साथ गंगा और शिवालिक की पहाड़ियों का विहंगम व्यू मिलता है।

Source: Pilibhit house

बात करें इस होटल के किराए की तो आपको एक रात के लिए 24000 रुपये से लेकर 35000 रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं।

Source: Pilibhit house

जी हां, सही पढ़ा आपने। हरिद्वार के इस सबसे महंगे होटल में रुकने के लिए कई लोगों की आधी तो कई लोगों की पूरी सैलरी तक खर्च हो सकती है।

Source: Pilibhit house

PM मोदी से ज्यादा अमीर हैं दिल्ली के CM, जानें अरविंद केजरीवाल की नेट वर्थ