May 13, 2024

कितनी पढ़ी लिखी हैं Madhavi Latha, हैदराबाद में है करोड़ों की प्रॉपर्टी

Vivek Yadav

लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण की वोटिंग जारी है। इस बीच हैदराबाद सीट सबसे ज्यादा चर्चा में है। यहां से एक ओर एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी चुनावी मैदान में हैं तो वहीं उनके सामने भाजपा की माधवी लता ताल ठोक रही हैं।

Source: @Kompella Madhavi Latha/FB

माधवी लता काफी पढ़ी लिखी हैं और साथ ही कई सामाजिक कार्यों में भी एक्टिव हैं।

माधवी लता ने निजाम कॉलेज से लोक प्रशासन में ग्रेजुएशन किया है।

इसके साथ ही वर्ष 1997 में उन्होंने यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ विमेन कोटी, हैदराबाद उस्मानिया विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में MA किया है।

भाजपा प्रत्याशी माधवी लता अपने सामाजिक कार्यों के चलते हैदराबाद में काफी फेमस हैं। वो ट्रस्ट, संस्थाएं हेल्थकेयर से लेकर शिक्षा तक के क्षेत्रों में काफी सक्रिय हैं।

भाजपा कैंडिडेट माधवी लता एक अच्छी भरतनाट्यम डांसर हैं।

माधवी लता विरिंची हॉस्पिटल की चेयरपर्सन हैं। इसके अलावा वो लोपामुद्रा चैरिटेबल ट्रस्ट और लतामा फाउंडेशन की प्रमुख भी हैं।

221 करोड़ की संपत्ति की मालकिन माधवी लता तेलंगाना के सबसे अमीर उम्मीदवारों में से एक हैं।

तेलंगाना और हैदराबाद में मिलाकर उनके पास 55 करोड़ से भी ज्यादा की संपत्ति है।

कौन हैं पहले नेत्रहीन CEO श्रीकांत बोला? अपने दम पर खड़ी कर दी 500 करोड़ की कंपनी