Apr 16, 2024
भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। हर दिन करोड़ों लोग रेल में सफर करते हैं और अपनी मंजिल तक पहुंचते हैं।
Source: freepik
आज हम आपको बताएंगे देश में सबसे छोटी और लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन के बारे में।
Source: freepik
भारत का सबसे छोटा ट्रेन रूट महाराष्ट्र के नागुपर-अजनी के बीच है। यहां ट्रेन सिर्फ 3 किमी का सफर तय करती है।
Source: freepik
नागपुर से अजनी रेलवे स्टेशन की दूरी सिर्फ 3 किमी है। कई और ट्रेन भी इन स्टेशनों के बीच चलती हैं। सफर में सिर्फ 9 मिनट लगते हैं।
Source: freepik
इस छोटे सफर के लिए जनरल क्लास का किराया 60 रुपये है जबकि स्लीपर क्लास के लिए 175 रुपये देने होते हैं।
Source: freepik
बात करें देश के सबसे लंबे रूट वाली ट्रेन की तो विवेक एक्सप्रेस असम में डिब्रूगढ़ से चलकर तमिलनाडु के कन्याकुमारी तक जाती है।
Source: file-express-photo
यह भारत की सबसे लंबी दूरी की ट्रेन है। और कुल 4300 किमी की दूरी तय करती है और सफर 80 घंटे में पूरा होता है।
Source: freepik
डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी तक के 3rd AC के टिकट के लिए करीब 3 हजार, सेकंड AC के लिए करीब 5 हजार और स्लीपर क्लास के लिए करीब 1200 रुपये देने होते हैं।
Source: freepik
सपा नेता डिंपल यादव के पास करोड़ों की संपत्ति, लाखों के गहने, जानें नेट वर्थ