Mar 29, 2024
कपिल शर्मा किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। मशहूर कॉमेडियन, एक्टर और टेलिविजन होस्ट कपिल ने शोबिज़ की दुनिया में स्क्रैच से शुरुआत की थी।
Source: All Photos- Kapil Sharma Facebook
'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' और 'द कपिल शर्मा शो' जैसे शो ने कपिल को घर-घर में मशहूर कर दिया।
Source: facebook
पंजाब के अमृतसर से आने वाले कपिल शर्मा ने करियर की शुरुआत में काफी मुश्किल दिन देखे।
Source: facebook
पंजाब के अमृतसर से आने वाले कपिल शर्मा ने करियर की शुरुआत में काफी मुश्किल दिन देखे।
Source: facebook
2007 में 'The Great Indian Laughter Challenge' रियलिटी शो से उनकी किस्मत चमकी और इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा।
Source: facebook
आज कपिल की गिनती देश के सबसे महंगे कॉमेडियन में हती है। वह एक लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं।
Source: facebook
कपिल शर्मा के पास मुंबई के अंधेरी वेस्ट में एक आलीशान घर है जिसकी कीमत करीब 15 करोड़ रुपये है।
Source: facebook
वहीं पंजाब में उनके आलीशान फार्महाउस की वैल्यू करीब 25 करोड़ रुपये है।
Source: facebook
बात करें कपिल की नेट वर्थ की तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नेट वर्थ करीब 280 करोड़ रुपये है।
Source: facebook
कपिल अपने कॉमेडी शो, लाइव शो, टीवी और फिल्म वेंचर व ब्रैंड एंडोर्समेंट से तगड़ी कमाई करते हैं।
Source: facebook
कपिल के पास कई महंगी कारें जैसे Mercedes Benz S350, Range Rover Evoque और Volvo XC90 SUV भी है।
Source: facebook
इनकी वैल्यू करीब 5.5 करोड़ रुपये है।
Source: facebook
Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी अपने पीछे छोड़ गए इतनी दौलत