कभी 500 ₹ कमाने वाले कपिल शर्मा अब हैं अरबपति, नेट वर्थ जान चकरा जाएंगे
कभी 500 ₹ कमाने वाले कपिल शर्मा अब हैं अरबपति, नेट वर्थ जान चकरा जाएंगे
कपिल शर्मा किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। मशहूर कॉमेडियन, एक्टर और टेलिविजन होस्ट कपिल ने शोबिज़ की दुनिया में स्क्रैच से शुरुआत की थी।
'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' और 'द कपिल शर्मा शो' जैसे शो ने कपिल को घर-घर में मशहूर कर दिया।
पंजाब के अमृतसर से आने वाले कपिल शर्मा ने करियर की शुरुआत में काफी मुश्किल दिन देखे।
पंजाब के अमृतसर से आने वाले कपिल शर्मा ने करियर की शुरुआत में काफी मुश्किल दिन देखे।
2007 में 'The Great Indian Laughter Challenge' रियलिटी शो से उनकी किस्मत चमकी और इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा।
आज कपिल की गिनती देश के सबसे महंगे कॉमेडियन में हती है। वह एक लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं।
कपिल शर्मा के पास मुंबई के अंधेरी वेस्ट में एक आलीशान घर है जिसकी कीमत करीब 15 करोड़ रुपये है।
वहीं पंजाब में उनके आलीशान फार्महाउस की वैल्यू करीब 25 करोड़ रुपये है।
बात करें कपिल की नेट वर्थ की तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नेट वर्थ करीब 280 करोड़ रुपये है।
कपिल अपने कॉमेडी शो, लाइव शो, टीवी और फिल्म वेंचर व ब्रैंड एंडोर्समेंट से तगड़ी कमाई करते हैं।
कपिल के पास कई महंगी कारें जैसे Mercedes Benz S350, Range Rover Evoque और Volvo XC90 SUV भी है।
इनकी वैल्यू करीब 5.5 करोड़ रुपये है।