जून महीने को शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में यहां जानेंगे इस महीने बैंक कितने बंद रहेंगे।
भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा जारी की गई छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार जून में बैंक 12 दिन बंद रहेंगे।
आरबीआई की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर बैंकों के छुट्टियों की लिस्ट जारी की गई है। इसमें अलग-अलग राज्यों में पड़ने वाले कई त्योहारों के अलावा शनिवार और रविवार की साप्ताहिक छुट्टियां भी शामिल हैं।
1 जून 2024 को चुनाव वाली जगहों पर बैंक बंद रहेंगे।
2 जून 2024 को रविवार के चलते देश भर में बैंक की साप्ताहिक छुट्टी रहेगी।
8 जून 2024 को महीने का दूसरा शनिवार पड़ेगा जिसके चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे। वहीं, 9 जून को रविवार है तो इस दिन भी बैंक बंद रहेंगे।
16 जून 2024 को रविवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे। वहीं, 22 जून को चौथे शनिवार के चलते भी बैंक बंद रहेंगे और 23 जून को रविवार है तो इस दिन भी देश भर में बैंक बंद रहेंगे। इसके साथ ही 30 जून को भी रविवार है जिसके चलते बैंक बंद रहेंगे।
10 जून 2024 (सोमवार) को पंजाब में श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस के मौके पर बैंक बंद रहेंगे। 14 जून (शनिवार) को उत्तर-पूर्वी राज्य मिजोरम में YMA दिवस और ओडिशा में राजा संक्रांति के कारण भी बैंक बंद रहेंगे।
17 जून (सोमवार) को बकरीद है ऐसे में कुछ राज्यों को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। वहीं, 21 जून (शुक्रवार) को वट सावित्री व्रत है जिसके चलते भी कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।