मॉडल से एक्टर बने 'जमाई राजा' आज हैं प्रोड्यूसर, करोड़ों में नेट वर्थ

साल 2006 में रवि ने डीडी नेशनल के टीवी सीरियल शो 'स्त्री…तेरी’ कहानी से एक्टिंग करियर शुरू किया।

40 साल के रवि दुबे ने कई पॉप्युलर शोज में काम किया है और अपनी दमदार एक्टिंग से खूब वाहवाही बटोरी।

रवि ने ‘यहां के हम सिकंदर’, ‘रणबीर रानो’, ’12/24 करोल बाग’, ‘सास बिना ससुराल’, ‘परवरिश’, ‘जमाई राजा’ जैसे कई हिट टीवी शो किए हैं।

‘नच बलिए 5’ और ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 8’ जैसे रियलिटी शो में भी दिख चुके रवि दुबे करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ 52 करोड़ रुपये से ज्यादा है। रवि एक्टर से प्रोड्यूसर तक का सफर तय कर चुके हैं।

रवि कई ब्रैंड एंडोर्समेंट से अच्छी कमाई कर लेते हैं। मुंबई में उनका आलीशान घर है। उनके पास जगुआर और बीएमडब्ल्यू जैसे कई लग्जरी कार मौजूद हैं।

रवि ने अपनी पत्नी और एक्ट्रेस सरगुन के साथ मिलकर शो ‘उड़ारियां’ और ‘दालचीनी’ प्रोड्यूस किया है।

इसके अलावा रवि ने कई टीवी शोज भी होस्ट किए हैं। वह ‘इंडियाज डांसिंग सुपरस्टार’, ‘इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज’, ‘द ड्रामा कंपनी’, ‘सबसे स्मार्ट कौन’, ‘सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स’ जैसे टीवी शो होस्ट कर चुके हैं।