इंडियन रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। यह हर दिन लाखों लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप ट्रेन से अपना कोई भी सामान एक जगह से दूसरी जगह आसानी से पार्सल सकते हैं।
जिस तरह ट्रेन से यात्रा करना बेहद आरामदायक और सस्ता है, उसी तरह आप अपना सामान भी बेहद कम कीमत पर एक जगह से दूसरी जगह पार्सल कर सकते हैं।
रेलवे से सामान भेजने पर किराए का कैलकुलेशन वजन और दूरी के अनुसार होता है। आप ट्रेन के जरिए भारी सामान जैसे बाइक और अन्य घरेलू सामान भी भेज सकते हैं।
सामान भेजने के लिए आप रेलवे स्टेशन पर स्थित पार्सल काउंटर पर जाकर या ऑनलाइन https://parcel.indianrail.gov.in पर विजिट करके बुकिंग कर सकते हैं।
वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, अगर आप 1 से 10 किलो वजन का सामान 1 से 50 किलोमीटर की दूरी पर भेज रहे हैं तो आपको 7.38 रुपये चुकाने होंगे। पार्सल के लिए यह रेलवे का सबसे कम किराया है।
वहीं अगर आपके पार्सल का वजन 51 से 60 किलोग्राम है और आपको इसे 1001-1025 किलोमीटर की दूरी पर भेजना है, तो आपको इसके लिए 302.92 रुपये चुकाने होंगे।
हालांकि, रेलवे द्वारा निर्धारित अन्य शुल्क भी इसमें जोड़े जा सकते हैं, जैसे सामान की पैकिंग वगैरह। इसके बारे में स्पष्ट जानकारी रेलवे पार्सल काउंटर पर मिल सकती है। रेलवे की इस सेवा की खास बात यह है कि आप ट्रेन छूटने से आधे घंटे पहले भी पार्सल बुक कर सकते हैं।
इसके अलावा आपको आईडी और एड्रेस प्रूफ भी दिखाना होगा। पार्सल फॉर्म भरते समय आपको बाइक का इंजन नंबर और चेसिस नंबर भरना होगा।
इसके अलावा प्राप्त करता का नाम और कहां भेजना है ये सभी चीजें भी भरना जरूरी है। सभी जानकारी भरने के बाद आपको रेलवे एक स्लिप देगी।
वहीं, पैसे चुकाने के बाद आपका पार्सल एक जगह से दूसरी जगह सुरक्षित पहुंचा दिया जाएगा। ध्यान रखें कि अगर आप बाइक पार्सल कर रहे हैं तो उसके पेट्रोल टैंक को पूरी तरह खाली कर लें, क्योंकि अगर बाइक में पेट्रोल निकला तो आपको 1000 रुपये तक का जुर्माना देना पड़ सकता है।