सबसे पहले UTIITSL की वेबसाइट पर जाएं।
यह पर PAN सर्विसेज टैब पर क्लिक करें और फिर ‘PAN कार्ड फॉर इंडियन/NRI’ पर क्लिक करें।
इसके बाद ‘अप्लाई फॉर ए न्यू PAN कार्ड (फॉर्म 49A)’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
यह पर आप डॉक्यूमेंट जमा करने का पसंदीदा तरीका चुनें।
आवेदक का स्टेटस और पैन कार्ड मोड (डिजिटल/फिजिकल) चुनें।
अब आपको अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ और बाकी जरूरी जानकारी दर्ज करना होगा।
अगर आप ऑनलाइन डॉक्यूमेंट जमा कर रहे हैं, तो उन्हें अपलोड करके फॉर्म सबमिट करें।
इसके बाद आप आवेदन शुल्क का भुगतान करें और अपना कूपन नंबर नोट कर लें।