Jan 15, 2024
भारतीय रेल में हर दिन लाखों यात्री सफर करते हैं। ट्रेन में जनरल, स्लीपर से लेकर थर्ड, सेकेंड और फर्स्ट एसी कोच होते हैं।
Source: file-express-photo
आपको ट्रेन के सभी डिब्बों की संख्या और लंबाई, सीट लगभग एक जैसी दिखती हैं।
Source: file-express-photo
ट्रेन। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Source: file-express-photo
आज हम आपको इसी सवाल का जवाब देने जा रहे हैं। ट्रेन के डिब्बे में सीटों की संख्या कोच की कैटिगिरी पर निर्भर करती है।
Source: file-express-photo
आपको बता दें कि AC कोच में सीटों की संख्या सबसे कम होती है। ट्रेन कैटिगिरी के हिसाब से एसी कोच में 46 से लेकर 154 तक सीट हो सकती हैं।
Source: file-express-photo
वहीं स्लीपर कोच में मिलने वाली सीटों की संख्या एसी कोच से ज्यादा होती है। स्लीपर में 72, 74 या 80 तक सीटें हो सकती हैं।
Source: file-express-photo
लेकिन सबसे ज्यादा सीट ट्रेन के जनरल कोच में होती हैं। अधिकतर जनरल कोच में 90 यात्री तक के सफर करने की सुविधा होती है।
Source: file-express-photo
सबसे कम सीट ट्रेन के First AC कोच में होती हैं। इनमें 18 से 24 सीट ही रहती हैं।
Source: file-express-photo
किसने पेश किया था भारत का पहला बजट?