Apr 12, 2024
दो बार सांसद रह चुकीं वरिष्ठ अभिनेत्री हेमा मालिनी एक बार फिर बीजेपी के टिकट पर मथुरा से चुनाव लड़ रही हैं।
Source: Hema malini Facebook
'ड्रीमगर्ल' के नाम से मशहूर हेमा मालिनी ने अपना नामांकन दाखिल किया है और चुनावी हलफनामे से उनकी संपत्ति की जानकारी मिली है।
Source: Hema malini Facebook
हेमा मालिनी के पास कुल 129 करोड़ और उनके पति के नाम पर 169 करोड़ की संपत्ति है। यानी दोनों के पास 297 करोड़ की धन-दौलत है।
Source: Hema malini Facebook
हेमा मालिनी के पास कुल 6153816 रुपये की कीमत की सात महंगी कारें हैं।
Source: Hema malini Facebook
वरिष्ठ एक्ट्रेस के पास 1353865 रुपये कैश हैं। जबकि धर्मेंद्र के पास 4319016 रुपये नकद हैं।
Source: Hema malini Facebook
ड्रीम गर्ल का बैंक बैलेंस 1 करोड़ 13 लाख 46 हजार रुपए है। उन्होंने दूसरी संस्थाओं में भी 4 करोड़ 28 लाख 54 हजार और 44 रुपये रखे हैं। जबकि शेयर मार्केट में हेमा ने 2 करोड़ से ज्यादा का निवेश किया है।
Source: Hema malini Facebook
ड्रीमगर्ल के पास 3 करोड़ से ज्यादा के गहने हैं। उनके पास 1 अरब 13 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी है। धर्मेंद्र के पास भी 1.36 अरब से ज्यादा के बंगले व अन्य संपत्तियां हैं।
Source: Hema malini Facebook
हेमा मालिनी पर 1 करोड़ 42 लाख रुपये से ज्यादा का कर्ज है।
Source: Hema malini Facebook
235 साल पुराना है यह साबुन! लक्स, लव, लाइफबॉय सब हुए इसके आगे फेल!