Apr 12, 2024

अरबपति हैं अभिनेत्री हेमा मालिनी, नेट वर्थ जान रह जाएंगे हैरान

Naina Gupta

दो बार सांसद रह चुकीं वरिष्ठ अभिनेत्री हेमा मालिनी एक बार फिर बीजेपी के टिकट पर मथुरा से चुनाव लड़ रही हैं।

Source: Hema malini Facebook

'ड्रीमगर्ल' के नाम से मशहूर हेमा मालिनी ने अपना नामांकन दाखिल किया है और चुनावी हलफनामे से उनकी संपत्ति की जानकारी मिली है।

Source: Hema malini Facebook

हेमा मालिनी के पास कुल 129 करोड़ और उनके पति के नाम पर 169 करोड़ की संपत्ति है। यानी दोनों के पास 297 करोड़ की धन-दौलत है।

Source: Hema malini Facebook

हेमा मालिनी के पास कुल 6153816 रुपये की कीमत की सात महंगी कारें हैं।

Source: Hema malini Facebook

वरिष्ठ एक्ट्रेस के पास 1353865 रुपये कैश हैं। जबकि धर्मेंद्र के पास 4319016 रुपये नकद हैं।

Source: Hema malini Facebook

ड्रीम गर्ल का बैंक बैलेंस 1 करोड़ 13 लाख 46 हजार रुपए है। उन्होंने दूसरी संस्थाओं में भी 4 करोड़ 28 लाख 54 हजार और 44 रुपये रखे हैं। जबकि शेयर मार्केट में हेमा ने 2 करोड़ से ज्यादा का निवेश किया है।

Source: Hema malini Facebook

ड्रीमगर्ल के पास 3 करोड़ से ज्यादा के गहने हैं। उनके पास 1 अरब 13 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी है। धर्मेंद्र के पास भी 1.36 अरब से ज्यादा के बंगले व अन्य संपत्तियां हैं।

Source: Hema malini Facebook

हेमा मालिनी पर 1 करोड़ 42 लाख रुपये से ज्यादा का कर्ज है।

Source: Hema malini Facebook

235 साल पुराना है यह साबुन! लक्स, लव, लाइफबॉय सब हुए इसके आगे फेल!