May 01, 2024

गोल्ड ज्वेलरी खरीदने से पहले किन चीजों को देखना चाहिए?

Naina Gupta

सोना एक महंगी धातु है और इसे खरीदने से पहले हॉलमार्किंग वाले सोने पर लेजर से ये डिटेल्स लिखी जाती हैं:

Source: freepik

गोल्ड ज्वेलरी की बात करें तो हॉलमार्किंग वाले सोने पर लेजर से कई डिटेल लिखी जाती हैं।

Source: freepik

हॉलमार्किंग ज्वेलरी खरीदने से पहले इन बातों का जरूर ध्यान रखें।

Source: freepik

BIS (ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड) का लोगो

गहनों पर BIS का तिकोना मार्क लिखा होना चाहिए जिससे यह पता चलता है कि यह ब्‍यूरो ऑफ इंडियन स्‍टेंडर्ड्स से अप्रूव्‍ड है।

Source: freepik

रिटेलर का लोगो

ध्यान दें कि जिस रिटेलर से आप ज्वेलरी खरीद रहे हैं तो उस पर रिटेलर का लोगो जरूर हो।

Source: freepik

शुद्धता (916, 958 आदि)

अगर आपका गहना 22 कैरेट हॉलमार्क का है तो उस गहने पर बीआईएस स्‍टेंडर्ड मार्क के साथ 22k916 तो लिखा ही होगा, इसके साथ ही 6 डिजिट का एचयूआईडी नंबर भी होगा।

Source: freepik

सर्टिफिकेशन किस साल मिला है

इससे यह पता चलेगा कि आपकी ज्वेलरी सर्टिफाइड है या नहीं

Source: freepik

असेइंग सेंटर का लोगो

आप BIS पावर्ड किसी भी एसेंइग एंड हॉलमार्किंग सेंटर (A&H Center) पर जाकर इसे चेक करा सकते हैं।

Source: freepik

BJP की ‘अनुपमा’ के पास है करोड़ों की संपत्ति, जानें कहां से करती हैं मोटी कमाई