मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ गौतम अडानी फिर बने एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति, जानें कितनी है संपत्ति

दुनिया के टॉप अरबपतियों की लिस्ट में एक बार फिर बड़ा फेरबदल हुआ है। यह बदलाव इसमें शामिल भारतीय अरबपतियों की रैंकिंग में देखा गया है।

मुकेश अंबानी काफी लंबे समय से एशिया के सबसे अमीर शख्स का ताज अपने सिर पर सजाए हुए थे, लेकिन अब उन्हें गौतम अडानी ने कई महीनों बाद रिचेस्ट मैन ऑफ एशिया के टॉप पायदान से उतार दिया।

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने नेटवर्थ के मामले में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ दिया है।

रिपोर्ट के अनुसार, गौतम अडानी अब एशिया के सबसे अमीर अरबपति बन गए हैं। इसके अलावा हाल ही में संपत्ति में उछाल के चलते वह अब दुनिया के 11वें सबसे अमीर शख्स बन गए हैं।

गौतम अडानी की नेटवर्थ 111 अरब डॉलर हो गई है। उनकी नेटवर्थ में इस साल लगभग 26.8 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिला है।

अगर हम मुकेश अंबानी की नेटवर्थ की बात करें तो यह 109 बिलियन डॉलर है और इस आंकड़े के साथ वह दुनिया के सबसे अमीरों की लिस्ट में 12वें स्थान पर खिसक गए हैं।

गौतम अडानी की नेटवर्थ में इजाफे के पीछे अडानी ग्रुप की कंपनियों का बेहतर प्रदर्शन है। शुक्रवार, 7 जून को अडानी ग्रुप की सभी कंपनियां 5.45 अरब डॉलर की बढ़ोतरी करने में सफल हुई थीं।

बता दें, साल 2023 गौतम अजानी के लिए बहुत खराब साबित हुआ था। 24 जनवरी 2023 को जब अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप को लेकर अपनी रिसर्च रिपोर्ट पब्लिश की थी।

उसके हफ्तेभर के भीतर अडानी के शेयरों में आई सुनामी के कारण वह टॉप 3 से फिसलकर टॉप 10 अरबपतियों की लिस्ट से बाहर हो गए और फिर देखते ही देखते टॉप 30 से नीचे आ गए। अब लगभग 16 महीने बाद वह फिर से एशिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं।